“बड़वाह
पुलिस का कार्य केवल अपराध को रोकना के साथ साथ राष्ट्र की सेवा भी करना होता है” यह बात बुधवार को बड़वाह के थाना प्रभारी प्रीतम सिंह ठाकुर और उनकी टीम ने शिक्षा के क्षेत्र में बड़वाह की सबसे अग्रणी संस्था निर्मल विद्यापीठ में विद्यार्थियों को यातायात और पुलिस की कार्य शैली से संबंधित अनेक महत्वपूर्ण जानकारियां दी। उन्होंने अपने उद्बोधन में यातायात से संबंधित, लाइसेंस से संबंधित, पुलिस किस प्रकार और किन बिंदुओं पर एफआईआर दर्ज करती है आदि सभी जानकारियां विस्तृत रूप में बताइ। उन्होंने बीच-बीच में अनेक रोचक प्रश्न भी किया जिसका बहुत सारे स्टूडेंट ने उत्साह पूर्वक जवाब दिया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य आशीष झा ने बताया कि कोई सा भी कार्य हो तो सबसे ज्यादा विश्वास हम पुलिस पर ही करते हैं। संस्था के निदेशक विनोद जैन ने सभी का आभार प्रदर्शन किया ।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के मीडिया प्रभारी जसविंदर सिंह भाटिया ने किया।