खरगोन 14 जुलाई 2023। कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा गत दिवस गुरूवार को भीकनगांव जनपद का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान कलेक्टर श्री वर्मा ने प्राचार्य और प्रधान पाठक के अधीन शासकीय उमावि एवं मावि एकीकृत शाला पीपराटा के निरीक्षण के दौरान अनियमितताएं पाई गई। शाला में बच्चों की उपस्थिति नगण्य पायी गई। प्राथमिक शाला में 16 बच्चे और माध्यमिक शाला में 19 बच्चे ही दर्ज मिले। 35 बच्चों पर केवल 6 ही शिक्षक है। प्राचार्य व प्रधान पाठक द्वारा वर्ष 2023-24 में बच्चों की उपस्थिति 100 प्रतिशत भी नहीं की गई है। इस तरह के शिक्षकों का शैक्षणिक कार्य ठीक नहीं पाया गया। जिला परियोजना समन्वयक श्री शैलेन्द्र कानूड़े ने प्राचार्य और प्रधान पाठक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर 3 दिवसों में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करना होगा अन्यथा अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।