खरगोन भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप विधानसभा चुनाव-2023 के अंतर्गत चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के चुनाव व्यय पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। जिले के सभी 06 विधानसभा क्षेत्रों की व्यय लेखा टीम द्वारा नियत तिथियों में अपने समक्ष में प्रत्याशियों के चुनाव व्यय का मिलान किया जा रहा है। अब तक दो बार प्रत्याशियों के व्यय लेखे की जांच की जा चुकी है।
जिला कोषालय अधिकारी श्री आनंद पटले ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र-181-भीकनगांव में प्रत्याशी भाजपा की नंदा ब्राम्हणे ने 06 लाख 19 हजार 810 रुपये, कांग्रेस की झूमा सोलंकी ने 04 लाख 94 हजार 260 रुपये, मोहनसिंह जिरभान ने 04 लाख 63 हजार 600 रुपये, जवानसिंह सुखलाल मंडलोई ने 05 हजार रुपये, अश्विन धुपे ने 56 हजार 645 रुपये एवं सुरसिंह छतरसिंह ने 70 हजार 520 रुपये का चुनाव व्यय दर्शाया है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-182-बड़वाह में प्रत्याशी भाजपा के सचिन बिरला ने 14 लाख 24 हजार 656, कांग्रेस के नरेन्द्र पटेल ने 10 लाख 47 हजार 805 रुपये, गंगाबाई ने 6650 रुपये, त्रिलोक राठोर ने 04 लाख 49 हजार 265 रुपये, मोहनलाल शाह ने 30 हजार 300 रुपये, रामकुमार तुलसीराम ने 10 हजार 200 रुपये, शांतिलाल टेटिया आर्वे ने 01 लाख 02 हजार 200 रुपये, श्यामसिंह रावत ने 01 लाख 19 हजार 300 रुपये का चुनाव व्यय दर्शाया है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-183- महेश्वर में प्रत्याशी भाजपा के राजकुमार मेव ने 06 लाख 44 हजार 800 रुपये, कांग्रेस की विजय लक्ष्मी साधौ ने 07 लाख 13 हजार 813 रुपये, रवि भाईराम खेड़े ने 05 हजार रुपये, सुखराम उपाध्याय ने 05 हजार रुपये, मंसाराम सोलंकी ने 05 हजार रुपये, नरेन्द्र धन्नालाल वासुरे ने 05 हजार रुपये एवं शंकरलाल विश्नोले ने 05 हजार रुपये का चुनाव व्यय दर्शाया है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-184-कसरावद में प्रत्याशी भाजपा के आत्माराम पटेल ने 07 लाख 27 हजार 795 रुपये, कांग्रेस के सचिन यादव ने 05 लाख 03 हजार 558 रुपये, सुनिल रामसिंह चौहान ने 17 हजार रुपये एवं नरेन्द्र गोपाल कंचोले ने 8400 रुपये का चुनाव व्यय दर्शाया है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-185- खरगोन में प्रत्याशी भाजपा के बालकृष्ण पाटीदार ने 03 लाख 91 हजार 838 रुपये, संतोष पाटीदार ने 11 हजार 200 रुपये, कांग्रेस के रवि जोशी ने 03 लाख 11 हजार 679 रुपये, शबनम मोहम्मद ने 49 हजार 400 रुपये, सुनील रतनलाल वर्मा ने 32 हजार 500 रुपये, अजय बाबूलाल भालसे ने 25 हजार रुपये, अफगान शाबीर ने 66 हजार रुपये, पंकज देवनायक ने 74 हजार 500 रुपये, नजमुद्दीन सियाजुद्दीन ने 12 हजार 500 रुपये, सतनाम सिंह मनजीत सिंह ने 12 हजार रुपये एवं संजय गांगले ने 29 हजार 400 रुपये का चुनाव व्यय दर्शाया है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-186-भगवानपुरा में प्रत्याशी भाजपा के चंदरसिंह वास्कले ने 07 लाख 25 हजार 941 रुपये, कांग्रेस के केदार डाबर ने 02 लाख 78 हजार 209 रुपये, राकेश राजाराम मंडलोई ने 45 हजार रुपये, विजय दलसिंह ने 01 लाख 23 हजार रुपये, मोहन विश्राम ने 01 लाख 61 हजार 418 रुपये एवं छतरसिंह नंदराम मंडलोई ने 01 लाख 83 हजार 426 रुपये का चुनाव व्यय दर्शाया है।