बड़वाह पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस उप. महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री तिलकसिंह द्वारा जिला खरगोन में लगातार हो रही मोटर सायकल चोरी की घटनाओं की पतारसी एवं अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये थे । वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देर्शाे के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मवीर सिंह के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री मनीष खत्री एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री विनोद दिक्षित के मार्गदर्शन में पुलिस टीम गठीत की गई थी जिसमें थाना प्रभारी बडवाह निरीक्षक जगदीश गोयलके नेतृत्व में मोटर साईकल चोर के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। 2 अप्रैल को फरियादी दीपक निवासी कंवर कालोनी बडवाह ने थाना बड़वाह पर सूचना दी थी कि दिनांक 01.04.23 के रात्री 22.30 बजे उसने अपनी मोटर सायकल होण्डा साईन सीबी को घर के सामने कंवर कालोनी में खडा किया था। जिसे दिनांक 02.04.23 के सुबह करीबन 08.00 बजे देखा तो मेरी मोटर सायकल नही दिखी। कोई अज्ञात चोर मेरी मोटर सायकल कीमती करीबन 50000 रुपये को चुराकर ले गया है। फरियादी कि सूचना पर थाना बडवाह पर अपराध क्रमांक 155/23 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
चोरी कि घटना को संज्ञान मे लेते हुए थाना प्रभारी बड़वाह श्री जगदीश गोयल द्वारा पुलिस टीम को माल-मुल्जिम की पतारसी के लिये पुलिस के सूचना तंत्र व मुखबीरो को सक्रीय कर चोरी के आरोपी की पतारसी हेतु लगाया गया। घटना स्थल के पास में लगे सीसीटीव्ही फुटेज को चौक करते एक व्यक्ति घटना स्थल से मोटर सायकल चुराकर पैदल-पैदल ले जाता दिखा जिसका हुलिया थाने के निगरानी बदमाश विजय उर्फ गरबा पिता मोहन मुजाल्दा निवासी जयमलपुरा से मिलता जुलता दिखा जिसकी संदिग्धता प्रतित होने से निगरानी बदमाश की तलाश की गई। गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना के आधार पर दबीश देकर आरोपी के कब्जे से प्रकरण में चोरी गई मोटर सायकल होण्डा साईन सीबी को रेल्वे स्टेशन बडवाह सेविजय उर्फ गरबा पिता मोहन मुजाल्दे को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मोटर सायकल 03.04.23 को जप्त की गई।
गिरफ्तारशुदा आरोपी विजय उर्फ गरबा मुजाल्दे से थाने के अन्य लंबित संपत्ति संबंधी अपराधों में पूछताछ करते दिनांक 16.03.23 को गौरव मेडिकल के सामने से एक मोटर सायकल स्पेलेण्डर चोरी करना भी स्वीकार किया है, जो उक्त दिनांक को थाना बडवाह पर अपराध क्रमांक 123/23 धारा 379 भादवि का दर्ज है उक्त अपराध में आरोपी की गिरफ्तारी लेकर घटना स्थल की तस्दीक की गई तथा जिस स्थान पर उक्त अपराध की मोटर सायकल क्रमांक एमपी 10 एमआर 5311 का पेट्रोल खत्म होने से इंदौर रोड स्थित चोर बावडी के पास फेकना बताया है जो स्थान पर आरोपी की निशादेही से तस्दीक की गई। पुलिस ने गरबा उर्फ विजय पिता मोहन मुजाल्दे जाति भिलाला उम्र 30 साल निवासी महेश्वर रोड जयमलपुरा थाना बडवाह को गिरफ्तार किया गया। साथ ही आरोपी से अप.क्रं. 123/23 मोटर सायकल हीरो स्पेलेण्डर प्रो क्रमांक एमपी 10 एमआर 5311 कीमत लगभग 20,000 रुपये की बरामद की है। साथ ही अप.क्रं. 155/23 मोटर सायकल होण्डा साईन सीबी क्रमांक एमपी 10 एमएन 5360 कीमत लगभग 50,000 की बरामद की है।
आरोपी के खिलाफ थाने में 8 अपराधिक रिकार्ड है दर्ज
गरबा के विरूद्व थाने में अपराध क्रमांक 306/16 धारा 379 भादवि, अपराध क्रमांक 479/16ध् ाारा 323, 294, 325, 506 भादवि, अपराध क्रमांक 513/16 धारा 379 भादवि, अपराध क्रमांक 103/18 धारा 25 आर्म्स एक्ट, अपराध क्रमांक 283/20 (थाना सनावद) धारा 224, विचारधीन, अपराध क्रमांक 67/22 धारा 294, 323, 506 भादवि तथा अपराध क्रमांक 157/22 धारा 457, 380 भादवि, अपराध क्रमांक 155/23 धारा 379 भादवि
प्रकरण में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग बड़वाह श्री विनोद दीक्षित के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बडवाह निरीक्षक जगदीश गोयलके नेतृत्व में सउनि कमलसिंह कुशवाहा, सउनि लक्ष्मीनारायण बडोदिया आर. 1037 सुर्या, आर. 471 विनोद, आर. 153 महिपाल, आर. 993 रिपुसुदन, आर. 159 विनोद जाटव का विशेष योगदान रहा