बड़वाह पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस उप. महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री तिलकसिंह द्वारा जिला खरगोन में हो रही घटनाओं पर अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये थे । प्राप्त निर्देर्शो के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मवीर सिंह के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री मनीष खत्री एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विनोद दिक्षित के मार्गदर्शन में पुलिस टीम गठीत की जिसमें थाना प्रभारी बडवाह निरीक्षक जगदीश गोयल को पतारसी के लिये लगाया।–
दिनांक 01.04.23 को फरियादी रामेश्वर ने सूचना किया कि दिनांक 01.04.23 के दोपहर करीब 01.30 से 02.00 बजे जंयती माता रोड, पर चौडापाट पुलिया से थोडा पहले दो पैदल व्यक्तियो नें हमारी मोटर साईकल रुकवाई जिसमे से सफेद रंग की बनियान पहना आदमी हाथ में दराती लिये मुझे व मेरी पत्नी को मोटर साईकल से उतरने का बोला और उसके साथ के सफेद शर्ट पहने दूसरा व्यक्ति बोलने लगा कि तुम्हारे पास जो भी रुपये पैसे हे निकाल कर दो और दोनो व्यक्ति मुझे तथा मेरी पत्नी को जंगल में करीबन चार – पांच सो मीटर अंदर ले गये और सफेद शर्ट पहने व्यक्ति नें मेरी गर्दन पर दराती रखकर मेरे पेंट की पीछे वाली जेब में रखे नगदी 40,000/- हजार रुपये निकाल लिये, तथा सफेद बनियान पहने व्यक्ति नें मेरी पत्नी के पास बटुए में रखे नगदी 5,000/- हजार रुपये छीन लिये जिसके बाद दोनो घने जंगल में अंदर भाग गये फरियादी कि रिपोर्ट पर थाना बडवाह पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है।
थाना प्रभारी बड़वाह ने माल-मुल्जिम की पतारसी के संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर नजर रखने एवं बदमाशो को पकडने के लिये तीन टीमे गठित की गई जिसमें प्रथम टीम को लगातार जंगल की सर्चिंग में लगाया गया दूसरी टीम को गांवो से, वन विभाग द्वारा लगाये गये मजदुर एवं अन्य जगह कार्य कर रहे मजदुरो से संबंधित हुलिया के बदमाशो की जानकारी एकत्रित करने में लगाया गया तथा तीसरी टीम को पूर्व के अपराधो में गिरफ्तारशुदा आरोपीयों की धरपकड एवं पूछताछ में लगाया गया तथा मुखबीर सूचना तंत्र सक्रिय किया गया। सभी टीमों द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुये बदमाशो के संबंध में जानकारी एकत्रित की जिसमें जानकारी मिली कि संबंधित हुलिये के दो व्यक्ति काटकुट फाटा के आगे जंगल में देखे गये है सूचना मिलने पर पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर घेरा बंदी कर दोनो बदमाशो को पकडा जिनका नाम पूछते अपना नाम बेरसिया तथा मंगत निवासी टावर बेडी के होना बताया।
बदमाशो से पूछताछ करने पर बदमाशो ने जुर्म स्वीकर करते बताया कि दोनो बदमाश चूना खदान में काम करते है काम छोडकर जंगल में टेमरु (तेंदु) खाने चले गये वहीं जंगल में कच्चे रास्ते पर जंगल में रामेश्वर अपनी पत्नी के साथ मोटर सायकल से मिला जिनको बदमाशो द्वारा रोक कर और अंदर जंगल में ले जाकर लकडी से मारपीट कर एवं दराती दिखा कर कुल 45000/- रुपये छीन लिये और वापस खदान में काम करने चले आये जब पुलिस द्वारा ढूंडने की सूचना मिली तो डबल चौकी तरफ भाग गये वहां से वापस कल दिनांक 04.04.23 को आकर जंगल में ईधर-उधर छिपते रहे जो मुखबीर की सूचना पर पुलिस द्वारा घेरा बंदी कर धर दबोचे गये आरोपीयों द्वारा फरियादी एवं उसकी पत्नी के साथ मारपीट करने एवं धारदार हथियार का उपयोग कर लुट करने पर धारा 394,397 भादवि के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया।
आरोपीयांन बेरसिया पिता जामसिंह गोयल जाति भिलाला निवासी टावर बेडी एवं मंगत पिता रुघनाथ उर्फ रघुनाथ जामरा जाति भिलाला निवासी टावर बेडी बडवाह के द्वारा प्रथक-प्रथक 22500-22500 कुल 45000/- रुपये पेश करने पर जप्त किये है। तथा घटना में उपयोग की गई दराता एवं लकडी जिससे मारपीट की गई जप्त की गई है। खुलासा करने में थाना प्रभारी बडवाह जगदीश गोयल नेतृत्व में उनि मिथुन चौहान, उनि सुनील जामले, सउनि योगेश शिन्दे, सउनि कमलसिंह कुशवाहा, सउनि दिनेश उपाध्याय, आरक्षक सुर्या रघुवंशी, आरक्षक विनोद जाटव, आरक्षक विनोद कुमार यादव, आरक्षक प्रकाश दांगी, आरक्षक संदीप विश्वकर्मा, आरक्षक अमर कुशवाहा की सराहनीय भूमिका रही है।