पुरानी नई पुस्तकें वाले मामले में कलेक्टर श्री वर्मा ने संज्ञान लेकर जांच कराई
खरगोन 28 अगस्त 23/कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने सोमवार को विभिन्न समाचार पत्रों में प्रमुखता से प्रकाशित समाचार पर संज्ञान लिया। जनजाति कार्य विभाग से जांच रिपोर्ट शाम तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। जांच के आधार पर शाउमावि नान्द्रा की प्रभारी प्राचार्य सेवंती भूरिया ने अपने प्रतिवेदन में अवगत कराया कि शिक्षक सुनील कोचले और दिनेश पटेल के कहने पर भृत्य उस्मान पठान द्वारा नवीन व पुरानी किताबों के बंडल व अन्य सामग्री टेम्पो में रखी गई। संस्था में छात्र छात्राओं को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें वितरण का कार्य अन्य शिक्षिका के पास होने के बावजूद प्राचार्य की बगैर अनुमति के भृत्य के माध्यम से पुस्तकें व अन्य सामग्री टेम्पो में रखकर अन्य जगह ले जाना पाया गया। इस कृत्य पर सहायक आयुक्त श्री प्रशांत आर्य ने संदेहास्पद प्रतीत होने की स्थिति में प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए भृत्य उस्मान पठान, शिक्षक सुनील कोचले और दिनेश पठान को निलंबित किया गया। ज्ञात हो कि सोमवार को विभिन्न समाचार पत्रों में महेश्वर के नांद्रा स्कूल की किताबें कबाड़ में बेंचने का मामला प्रकाशित हुआ था।