खरगोन 15 मार्च 2023। वित्तीय वर्ष 2022-23 की वसूली के लिए कसरावद तहसीलदार द्वारा तहसील अंतर्गत बुधवार को बड़े बकायादारों से भू-राजस्व, डायवर्शन वसूली के संबंध में संपत्ति कुर्क करने की कार्यवाही की है। कसरावद तहसीलदार ने मेसर्से माया लिमिटेड कंपनी औरंगपुरा एवं पीडीपीएल कंपनी पानवा के विरूद्ध बकाया राशि जमा नहीं करने पर अचल सम्पत्ति को कुर्क करने की कार्यवाही की है। वहीं वेदिका पिता महेन्द्र सिंह, हर्षिका पति राजेन्द्रसिंह, योगेन्द्र पिता इंदरसिंह, राजेन्द्र पिता भारतसिंह, भुवानसिंह पिता माधवसिंह आदि बकायादारों को बकाया राशि जमा करने के लिये दो दिवस का समय दिया है। इसके अलावा इंडियन आईल पेट्रोल पंप औरंगपुरा एवं भास्कर पेट्रोल पंप लेंडिपुरा द्वारा तत्काल मौके पर 49 हजार 992 रूपये की डायवर्शन राशि जमा कराई। तहसीलदार कसरावद ने बताया कि अभियान के तहत कार्यवाही निरंतर चलती रहेगी। जब तक कि बकायादारों द्वारा शत प्रतिशत राशि जमा नहीं कराई जाती।