राज्य स्तरीय  17 यूथ फुटबॉल चेम्पियनशिप के लिए चयन हुआ

बड़वाह— मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित अंडर.17 यूथ लीग के लिए नगर के कल्ब यूनिटी एफ़सी के प्रतिभाशाली होनहार खिलाड़ीयों का चयन राज्य स्तरीय मध्य प्रदेश 17 यूथ फुटबॉल चेम्पियनशिप के लिए ये तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है।तीनों खिलाड़ी जिला फुटबॉल संघ खरगोन द्वारा खरगोन में प्रतिनिधित्व करते हुए स्पर्धा में शामिल होंगे।

तीनो खिलाड़ी खरगोन जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे

फुटबॉल संघ के प्रशिक्षक सुरेन्द्र चौधरी ने बताया कि जिला स्तर चयन स्पर्धा में नगर के प्रथम सोनी रौनक़ बत्रा एवं अथर्व तवर ने बेहतर प्रदर्शन कर राज्य स्तरीय एमपी यूथ लीग चैंपियनशिप के लिए टीम में जगह बनाई है।चयनित खिलाड़ी मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ के तत्वाधान में होने वाले मध्य प्रदेश यूथ लीग में भाग लेंगे।इनके चयन पर सीनियर खिलाड़ी.चेरी अर्पित विनय सभी उन्हें बधाई दी|