


बड़वाह में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र बड़वाह व प्रथम आरक्षित वाहिनी द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में कमांडेंट श्री ईला चंद्र पांडेय के नेतृत्व में संयुक्त रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।इस रक्त दान शिविर में श्रीमती रुचि आनंद, सीनियर कमांडेंट ने सबसे पहले अपना रक्तदान किया व सभी बल सदस्यों को रक्त देने हेतु प्रेरित किया । उन्होंने बताया कि यह बहुत ही बड़ा महादान है और हम इस प्रकार से आगे भी रक्तदान करते रहेंगे ।आज आरटीसी व प्रथम आरक्षित वाहिनी बड़वाह द्वारा मिलकर 75 बल सदस्यों ने रक्तदान किया इस कार्यक्रम में सिनियर कमांडेंट महोदया के साथ एम आई रहमान ,मुख्य चिकित्सक अधिकारी ,आरटीसी बडवाह व सभी अधिकारी गण व अन्य बल सदस्य मौजूद रहे ।