बडवाह 31मार्च 2023 में राम नवमी के अवसर पर नगर में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की भव्य शोभा यात्रा नागेश्वर मंदिर से शाम को धूमधाम से नगर के प्रमुख मार्गो से निकली।
शोभायात्रा में हजारों राम भक्त युवा युवतियों का जन सैलाब भक्ति भाव से भजनों की धून पर झूमते नाचते चल रहे थे।
पूरा नगर भगवान के जय श्री राम के जय घोष से गुंजाय मान हो गया।
श्री राम जन्मोत्सव समिति द्वारा आयोजित भव्य शोभायात्रा में गोपाल मंदिर के महंत हनुमान दास जी महाराज बग्गी में विराजित विराजित रहे।
शोभायात्रा में प्रसिद्ध भजन गायक मनीष तिवारी ग्रुप द्वारा सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर विधायक सचिन बिरला,नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता,भाजपा जिला महामंत्री महिम ठाकुर,नगर अध्यक्ष लाला बना,दीपक सिंह ठाकुर,
अनिल राय मित्र मंडल, कांग्रेस नेता त्रिलोक राठौर उपस्थित रहे।
नागेश्वर मंदिर से शाम को प्रारंभ हुई शोभायात्रा का कालका माता रोड से झंडा चौक,एमजी रोड़ मेन चौराहा,जय स्तंभ चौराहा होकर नंदा मार्ग कुम्हार मोहल्ला,गुरवा मोहल्ला ,जवाहर मार्ग से सराफा बाजार,शीतला माता होते हुए पुनः देर रात नागेश्वर मंदिर परिसर पहुँची।जहा आरती के पश्चात यात्रा का समापन होगा।
इस दौरान शोभायात्रा का स्वागत मुस्लिम अंजुमन कमेटी के सदर शेख अयाज भाई व समाज जनो द्वारा किया गया।
साथ ही सर्व ब्राह्मण समाज व विभिन्न राजनीतिक,सामाजिक व धार्मिक संगठनों ने मंच लगाकर स्वागत किया।