रात में मुरम उत्खनन में एक जेसीबी एक डंपर पकड़ाए

खनिज अधिकारी ने दल के साथ की बड़ी कार्यवाही।

खरगोन मार्च 04/जिले में खनिज विभाग द्वारा अवैध उत्खनन परिवहन पर लगातार कार्यवाही जारी है। शुक्रवार को रात्रि में भी विभाग के अधिकारी अपनी टीम के साथ करही क्षेत्र में मुखबिर की शिकायत पर धावा बोला। खनिज अधिकारी श्री सावन चौहान ने बताया कि शुक्रवार रात लगभग 11 बजे रात करही क्षेत्र के कावड़ा ग्राम के पास एक छोटी पहाड़ी में मुरम उत्खनन की शिकायत प्राप्त हुई। खनिज अधिकारी सीधे मौका स्थल पर पहुँचे जहां एक जेसीबी मुरम का अवैध उत्खनन कर रही थी तथा एक डंफर मुरम भर के जा रहा था। टीम द्वारा दोनों को तत्काल जप्त कर थाना करही की अभिरक्षा में खड़ा करवाया गया। साथ ही उनके विरुद्ध मप्र खनिज (अवैध खनन परिवहन तथा भंडारण का निवारण ) नियम 2022 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।