रेडक्रॉस निःशुल्क कुष्ठ चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

बड़वाह  समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा राष्ट्रीय सेवा भारती और भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी मध्य प्रदेश के सहयोग से 09 नवम्बर को आशा धाम कुष्ठ कालोनी बड़वाह में कुष्ठ रोग से प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के लिए एक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य ऐसे लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है, जिन्हें स्वयं चिकित्सा सुविधाएं प्राप्त करने में कठिनाई होती है। यह शिविर 05 नवंबर को ग्वालियर से शुरू हुई नि:शुल्क चिकित्सा शिविर श्रृंखला का छठा शिविर था। जिसमें मध्य प्रदेश के 12 जिलों में स्थित 23 कुष्ठ बस्तियों में यह सेवा प्रदान की जा रही है। यह अभियान 17 नवंबर को मंदसौर में समाप्त होगा।

       भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी अध्यक्ष कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा एवं सचिव रेडक्रॉस श्रीमती हेमलता सोलंकी संयुक्त कलेक्टर के निर्देशानुसार शिविर का उद्घाटन बड़वाह एसडीएम प्रताप आगस्या द्वारा किया गया। इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसाइटी प्रबंध समिति सदस्य श्री कुलदीप कुमरावत व रेडक्रॉस सदस्य रवि जायसवाल, रेडक्रॉस शाखा प्रभारी मनीष शर्मा, डॉ. हरिश्चंद्र आर्य (जिला कुष्ठ अधिकारी, खरगोन),  डॉ. यशवंत इंगला सिविल हॉस्पिटल प्रभारी बड़वाह उपस्थित रहे।

    शिविर में आधुनिक तकनीक और प्रशिक्षित पेरामेडिक्स द्वारा रक्तचाप, रैंडम ब्लड शुगर और 19 विभिन्न प्रकार की रक्त जांचें की गईं। कुष्ठ रोग से उत्पन्न घावों से पीड़ित मरीजों के लिए विशेष उपचार की व्यवस्था की गई। जिसमें सफाई, ड्रेसिंग और कुछ मामूली सर्जरी शामिल थीं। यह कार्य विशेष रूप से प्रशिक्षित ड्रेसर्स द्वारा किया गया। कुष्ठ रोग और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के लिए अनुभवी डॉक्टरों की टीम ने परामर्श सेवाएं प्रदान की। इसके साथ ही आवश्यक दवाइयां वितरण की गई। शिविर के आयोजन में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा महत्वपूर्ण योगदान रहा।