संबल योजना के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किये।


बड़वाह नगर पालिका परिषद ने आज दिनांक 11 जुलाई को भोपाल में आयोजित संबल योजना अंतर्गत अनुग्रह सहायता राशि मुख्यमंत्री जी द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि सीधे हितग्राहियों के खाते में वितरित की गई । इसी तारतम्य में नगर पालिका बड़वाह में भी 7 हितग्राहियों को उनके खाते में राशि डाली गई है नगर पालिका अध्यक्ष श्री राकेश गुप्ता ने बताया कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी की इस महत्वाकांक्षी योजना से गरीब व बेसहारा परिवारों को वाकई में संबल प्रदान करने में सहायक है । योजना प्रभारी अमजद अली ने बताया कि निकाय के कुल 40 आवेदन ऑनलाइन दर्ज हैं । जिसमे से 7 हितग्राहियों को आज राशि शासन द्वारा प्रदान की गई है जिसमे 1 हितग्राही को 4 लाख रु. एवं 6 हितग्राहियों को 2-2 लाख रु की राशि के स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए है । इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री गुप्ता सहित पार्षदगण श्रीमती रजनी भंडारी, श्री विष्णु वर्मा, श्री साबीर खान, श्री रोहित चोरसिया, श्री विजय महाजन, श्री मुरली जायसवाल उपस्थित थे।