बड़वाह स्वच्छ्ता ही सेवा अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 के अंतर्गत सफाई मित्र सुरक्षा एवं सम्मान में नगर पालिका परिषद बड़वाह के द्वारा सफाई मित्र के सम्मान में एसबीएम क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।जिसमें विजेता टीम नगर पालिका बड़वाह रही एवं नगर पालिका सनावद उपविजेता रही जिनको प्रमाण पत्र शील्ड नगर पालिका द्वारा 2 अक्टूबर को प्रदान किए जाएंगे साथी पुरस्कार राशि विजेता टीम को 5100सौ रुपए एवं उपविजेता टीम को 3100सौ रुपए प्रदान किये जायेगे।ऊक्त आयोजन में नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता.नगर पालिका सनावद अध्यक्ष प्रतिनिधि इंदर बिरला. मुख्य नगर पालिका अधिकारी बड़वाह कुलदीप किंशुक, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सनावद राजेंद्र मिश्रा, स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश चित्ते, पार्षद रजनी भंडारी रूप सिंह रावत ,पार्षद प्रतिनिधि विजय सोनी, विजय महाजन, टीम कप्तान न. पा बड़वाह विक्रम गौहर,टीम कप्तान न. पा. सनावद शिवकुमार सोलंकी, प्रभारी राजस्व अधिकारी हरिराम सिंधिया,वीर चौहान, विरेश प्रजापत, स्वच्छ्ता सलाहकार निखिल वर्मा, सहित सदस्य मौजूद रहे।