सहाब पति का इलाज करवाया तो अस्पताल ने आयुष्मान होते हुए भी रुपये लिए वापस दिलवाए

सीएमएचओ जांचकर अस्पताल दिलवाएंगे राशि

खरगोन जनसुनवाई में बागफल की संगीता बाई ने शिकायत करते हुए बताया कि साहब मेरे पति स्व. धर्मेंद्र हरियाल की तबियत खराब होने के बाद दादा दरबार हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। हमारा आयुष्मान कार्ड भी है इसके बाद भी उन्होंने इलाज में रुपये लिए गए। सहाब मेरे रुपये करीब 1 लाख रुपये वापqस दिलवाए। महिला की व्यथा को समझते हुए कलेक्टर श्री वर्मा ने सीएमएचओ डॉ. डीएस चौहान को जांच करने के निर्देश देते हुए कहा कि अगर ऐसी जालसाजी हुई है तो बहना के रुपये आवश्यक रूप से दिलवाए। इसके अलावा दोषी पर कार्यवाही भी प्रस्तावित करें।