सखी सहेली ग्रुप ने मनाया फाग उत्सव।

बड़वाह पुखराज कॉलोनी में सखी सहेली ग्रुप की महिला मंडल ने फाग उत्सव हर्ष उल्लास से मनाया इस अवसर पर महिलाओं ने होली की पूजा कर दीप प्रज्वलित कर बच्चों को भगवान श्री कृष्ण राधा बनकर टेसू के फूलों का रंग और गुलाल से फाग उत्सव मनाया मंजू गुर्जर ने बताया कि यह रंगों और खुशियों का त्यौहार है जिसमें होली के भजन नृत्य और गानों के साथ फाग उत्सव मनाया गया इस अवसर पर प्रमुख रूप रीना शाह मंजू तवंर शर्मिला गुर्जर किरण गुप्ता शिवानी गुर्जर ज्योति गुर्जर उषा खंडेलवाल मनीषा बर्फ मालती सोनतले ममता गुर्जर चंदू गुर्जर विद्या परिहार आदि महिलाएं मौजूद रही

sanjay upadhyay

Sanjay Upadhyay

Journalist