शाला में शराब के नशे में पाये जाने पर रूफाटा के शिक्षक निलंबित

खरगोन 22 फरवरी 2023। जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त ने एकीकृत माध्यमिक विद्यालय रूफाटा के प्राथमिक शिक्षक श्री सौभागसिंह खन्ना को ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में पाये जाने पर निलंबित किया है। उल्लेखनीय है कि नवागत कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षा गुणवत्ता को बेहतर करने के लिए विकास यात्रा के दौरान स्कूलों के भी निरीक्षण करने के निर्देश दिए थे। निर्देशों के पालन में 20 फरवरी को झिरन्या जनपद सीईओ ने एकीकृत माध्यमिक विद्यालय रूफाटा का निरीक्षण किया था। यहां निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर तैनात प्राथमिक शिक्षक श्री सौभाग सिंह खन्ना नशे की हालत में पाये गए थे। इस कृत्य के लिए शिक्षक श्री खन्ना को मप्र सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत होने से मप्र सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा कार्यालय भीकनगांव नियत किया है तथा इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।