समाज के प्रत्येक तबके तक बैंकिंग सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.–आँचलिक प्रबन्धक रजनीकांत भुया

बड़वाह—बैंक ऑफ इंडिया भारत का एक सबल और सफल बैंक है जिसने अपने शैशव काल से ही ग्राहकों को सर्वोत्तम सेवा देते आ रहा है।आज हम समाज के प्रत्येक तबके तक बैंकिंग सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।शहरी ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं द्वारा स्थापित स्वयं सहायता समूह हो या शहरी स्तर पर काम करने वाले लघु एवं सूक्ष्म निकाय बैंक ऑफ इंडिया पूरी निष्ठा के साथ आर्थिक सहायता प्रदान करती है। हम नए भारत के निर्माण के लिए कार्य करते हैं।उक्त बात बैंक आफ इंडिया शाखा बड़वाह द्वारा गोपाल मिडवे में ग्राहक सम्मेलन के आयोजन में बैंक आफ इंडिया धार जोन के आंचलिक प्रबन्धक रजनीकांत भुया ने कही।

ग्राहकों को संबोधित करते हुए क्षेत्र अमोल गुप्ता ने विकल लोन होम लोन कृषि लोन ग्राहकों को तत्काल उपलब्ध कराने की बात की।धार जिले पाँच डिस्ट्रिक्ट जोन है जिसके अंर्तगत 60 बैंक सम्मिलित है।बैंक द्वारा 1 करोड़ से 35 करोड़ के लोन के लिए पहले मुंबई हेड क्वाटर से परमिशन लेना पड़ती थी।लेकिन अब स्थानीय अंचल से लोन किया जा सकेगा।होम लोन की ब्याज दर 8.3 प्रतिशत विकल लोन 8.7 प्रतिशत कृषि लोन एजुकेशन लोन वेलकम ऑफर बिजनेस लोन 25 लाख 50 करोड़ का व्यापारी ट्रेडिंग मैन्युफैक्चरिंग करने वालो को 8.65की प्रतिशत से लोन स्वीकृति किया जा सकेगा। अतिथियों से बैंक से जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जब आप बैंक से जुड़ेंगे तो आप खुद महसूस करेंगे कि यह बैंक और अन्य बैंकों से बेहतर है। अधिकारी बड़वाह शाखा प्रबंधक जितेंद्र मण्डलोई ने बैंक के सभी उत्पादों की जानकारी दी तथा ग्राहकों के शंका का निवारण किया। सम्मेलन के समापन के मौके पर बसंत अग्रवाल दिलीप गोयल विकास खींवसरा पवन डालूका मेकी जोशी अनोखचन्द मण्डलोई जैनलाल शाह संजय उपाध्याय ने बैंक से संबंधित परेशानियों को वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।अभय चांदे ने किसी भी समस्या के तत्काल समाधान हेतु हमेशा तत्पर रहने का भरोसा ग्राहकों दिलाया गया।बैंक ऑफ इंडिया द्वारा किया गया ग्राहक सम्मेलन आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में मुख, बैंक ऑफ इंडिया बड़वाह शाखा के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक व बेडिया,सनावद,बलवाड़ा, बागोद शाखा प्रबंधक व क्षेत्र के प्रमुख व्यापारी गण सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित थे जिसमे बैंक द्वारा दी जा रही सुविधाओ के बारे में जानकारी दी गई,
बैंक ऑफ इंडिया विगत 118सालो से देश के विभिन्न हिस्सों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है।कार्यक्रम का संचालन अभय चांदे ने किया तथा आभार शाखा प्रबन्धक जितेंद्र मण्डलोई ने माना।