बडवाह—– 5 जुलाई बुधवार को बडवाह विधनसभा क्षेत्र के लोकप्रिय काग्रेस नेता एवं समाजसेवी त्रिलोक राठौड़ के नेतृत्व मे विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन नर्मदा के दक्षिण तट स्थित ग्राम पंचायत टोकसर में बनी गोमुख टोकसर गुर्जर समाज की धर्मशाला में हजारों कार्यकर्ताओ की उपस्थित में मनाया गया।
लंबी वाहन रैली यात्रा निकाली गई
कांग्रेस नेता त्रिलोक राठौड़ के समर्थको के द्वारा बुधवार सुबह 9 बजे ग्राम ओखला स्थित अतिप्राचीन मठ ओखलेश्वर धाम में श्री सिध्द हनुमानजी का पूजन अर्चन के पश्चात सैकड़ो दोपहिया वाहन व बड़े वाहनों के साथ ।लंबी वाहन रैली यात्रा निकाली गई।रैली को लेकर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता जोश मे नजर आए|
विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन का समापन हुआ
ग्राम पंचायत टोकसर स्थित गोमुख टोकसर मे त्रिलोक राठौड़ के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन मे शामिल होने आए हजारो कार्यकर्ताओ के साथ मुलाक़ात की साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव मे काग्रेस पार्टी बड़वाह विधानसभा का उम्मीदवार बनाती है|हम सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर उसका ईमानदारी से समर्थन करके पार्टी को जीत दिलाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगे| इस अवसर पर मंचासीन काग्रेस वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक जगदीश मुराण्या रामू कुशवाह अशोक जैन बागोद जिला मुस्लिम समाज सदर रियाजुदिन नरेंद्र पटेल ब्लाक काग्रेस अध्यक्ष बड़वाह नीलेश रोकड़िया ब्लाक काग्रेस बेड़िया सौभाग पटेल ब्लाक काग्रेस सनावद आशीष चौधरी नपा अध्यक्ष सनावद इन्द्र बिरला रमिंदरसिंह भाटिया नपा पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि अनिल राय पंकज जटाले पार्षद मुन्ना जनपद सदस्य गुर्जर जितेंद्र सोंलकी सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे|उसके पश्चात कार्यकर्ताओं ने केक काटकर जश्न मनाया गया।और उनके के दीर्घायु होने की कामना की|दोप.2 बजे स्नेहभोज का आयोजन हुआ|इस मौके पर आकाश दाँगी अंकुश वर्मा सावन राहुल सावले हिम्मत पटेल खुमानसिंह गुर्जर विनोद गुर्जर हर्ष व्यास कन्हेया राठौड़ प्रिंस गौड़ विशेष सहयोग रहा|