संभागायुक्त ने किया बड़वाह, सनावद और छैगाँव माखन में अस्पतालों का औचक निरीक्षण

खरगोन 06 सितंबर 2023। संभागायुक्त श्री मालसिंह ने बुधवार को बड़वाह और सनावद के शासकीय अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया। सुबह 9ः15 पर जब कमिश्नर श्री मालसिंह बड़वाह के सिविल हॉस्पिटल में पहुँचे तो वहाँ पर एक भी डॉक्टर ड्यूटी पर मौजूद नहीं पाया गया। संभागायुक्त ने यहाँ उपचार कराने आए मरीज़ों से आवश्यक जानकारी लेकर अनुपस्थित डॉक्टरों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके बाद संभागायुक्त श्री मालसिंह ने प्रातः 9ः40 पर सनावद के शासकीय अस्पताल का भी निरीक्षण किया। यहाँ नियुक्त पांच डॉक्टरों में से केवल डॉ. स्वाति पटेल ही ड्यूटी पर उपस्थित पाई गई। अन्य चार डॉक्टर जिसमें डॉ. हंसा पाटीदार, डॉ. विजय कोरी, डॉ. वीरेंद्र मंडलोई तथा डॉ. राहुल अनुपस्थित पाए गए। संभागायुक्त श्री मालसिंह ने नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए खरगोन ज़िले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए जवाब तलब किया है।

                इसके पश्चात संभागायुक्त श्री मालसिंह ने खंडवा ज़िले के छैगाँव माखन अस्पताल का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित स्टाफ से चर्चा की। उन्होंने अस्पताल में मौजूद मरीजों के हाल-चाल जाने और अस्पताल की व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली। निरीक्षण के दौरान डॉ. आशुतोष पारे और डॉ. हर्षिता अनुपस्थित पाये गये। डॉ. जयत खान उपस्थित मिले। बताया गया कि डॉ. योगेश सोनी दिल्ली गये हैं।