संभागायुक्त श्री दीपक सिंह द्वारा पदभार ग्रहण

इन्दौर : मंगलवार, मार्च 12, 2024,

     संभागायुक्त श्री दीपक सिंह द्वारा आज इंदौर में अपना पदभार ग्रहण कर लिया गया है। श्री सिंह ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात संभाग आयुक्त कार्यालय का भ्रमण किया और यहां अधिकारी-कर्मचारियों से परिचय भी प्राप्त किया। श्री सिंह ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी-कर्मचारी निर्धारित समय पर कार्यालय में उपस्थित हो और यह अपेक्षित होगा कि कोई भी फाइल अनावश्यक रूप से लंबित नहीं रहे। श्री दीपक सिंह ने आज नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण तथा इंदौर विकास प्राधिकरण में अपने अतिरिक्त प्रभार का पदभार भी ग्रहण किया।