सनावद तहसील के भ्रमण पर पहुँचे कलेक्टर ने देखें कार्य और मीटिंग ली

सड़क निर्माण और मुआवजा वितरण की जानकारी ली

तहसील कार्यालय का निरीक्षण कर, नामान्तरण अमल की कार्यवाही देखी

खरगोन 22 फरवरी 23/ कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा बुधवार को सनावद तहसील के भ्रमण पर रहे। इस दौरान उन्होंने तहसील सनावद कार्यालय पहुँचकर दायरा पंजी तथा नामांतरण अमल के मामलों के प्रकरण देखें। ज्ञात हो कि सोमवार को उन्होंने राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक ली थी। इस बैठक में मुख्य रूप से राजस्व वसुली और नामांतरण व सीमांकन के लंबित प्रकरणों पर विशेष जोर दिया था। इसके बाद मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान कई आवेदन राजस्व विभाग से सम्बंधित थे। इसमें मुख्य रूप से नामांतरण और सीमांकन तथा बंटवारे के प्रकरणों में आदेश तो कर दिए गए थे। मगर अमल नहीं कर पाने से नागरिकांे को समस्याएं हो रही है। ऐसे प्रकरण जनसुनवाई में आये थे। इसके बाद उन्होंने बुधवार को औचक रूप से सनावद तहसील पहुँचे। यहां उन्होंने मुख्य रूप से नामांतरण किया तो अमल किया या नहीं ऐसी स्थिति का आंकलन किया। फरवरी माह के ऐसे प्रकरणों में नामांतरण तो कर दिया लेकिन अमल नहीं किये। ऐसी स्थिति पर 2 से 3 माह पुराने प्रकरण भी देखें। कलेक्टर श्री वर्मा ने ऐसे दो प्रकरण देखे जिनमें आदेश लगा था मगर ऑर्डर शीट नहीं साथ ही प्रोसिडिंग भी नहीं लिखी गई। इस दौरान एसडीएम श्री बीएस कलेश, तहसीलदार श्री शिवराज बामनिया और रीडर को इस सम्बंध में आवश्यक निर्देश भी दिए।

फ़ूड क्लस्टर का किया निरीक्षण

भ्रमण के दौरान सनावद में बन रहे फ़ूड क्लस्टर का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ठेकेदार ओमप्रकाश बंसल से पूरे प्रोजेक्ट की जानकारी ली। निरीक्षण के समय कलेक्टर श्री वर्मा ने गुणवत्ता जांचने के लिए लोहे के उपकरण से दीवार को कुरेद कर भी देखा। साथ ही यहां निर्माणाधीन पेयजल टंकी, केन्टीन, हॉल, ऑफिस, आदि के के सम्बंध में जानकारी ली। यहां जमीन पर पड़े मटेरियल को देख कर गिट्टी रेत और सीमेंट की शुद्धता के बारे मेबजानकारी ली। एसडीएम श्री कलेश को निर्माण कार्य मे लगी रेत की रॉयल्टी आदि जांचने के निर्देश दिए।

बड़वाह-सनावद बायपास का 25 प्रतिशत कार्य हुआ.

एनवीडीए रेस्ट हॉउस पर नेशनल हाइवे अथॉरिटी के अधिकारियों के साथ रोड निर्माण में आ रही समस्याओं और कार्य प्रगति के लिए बैठक की। बैठक में एनएएचआई के एसडीओ श्री शिवहरे ने बताया कि अब तक 107.12 करोड़ रुपये का मुआवजा करीब 750 किसानों को वितरित किया गया है। इसके अलावा बचे प्राभावितांे को मुआवजा वितरण करने की प्रक्रिया जारी है। एसडीएम श्री कलेश ने बताया कि मुआवजा राशि राशि वितरण की पूरी प्रक्रिया भोपाल और दिल्ली के बाद करीब 15 से 20 दिनों में पूर्ण हो पाती है। बहुत प्रयास के बाद चेक से राशि जारी कर सकते। लेकिन अब राशि नहीं होने से मांग की गई है। नेशनल हाइवे के अधिकारी श्री आशीष बर्वे ने जानकारी देते हुए बताया बड़वाह-सनावद बाय पास का कार्य 25 प्रतिशत तक हो गया है।  इसमें 4 बड़े स्तर के पुल और करीब 18 स्ट्रैचर बनने है। मीटिंग के बाद कलेक्टर श्री वर्मा ने रूपखेड़ा स्थित पुलिया निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया।

बेड़िया मंडी और रावेरखेड़ी का किया अवलोकन

भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री वर्मा ने बेड़िया स्थित मिर्च मंडी का अवलोकन किया। यहां मजदूरों और व्यापारियों से जानकारी ली। मंडी सचिव को मंडी से सम्बंधित पूरी जानकारी का प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्दैश भी दिए। इसके पश्चात वे रावेरखेड़ी स्थित समाधि स्थल का अवलोकन कर यह चल रहे निर्माण कार्याे की जानकारी। इसी दौरान गांव के प्राथमिक स्कूल में कक्षा 5 के बालक यशराज से 18 का पहाड़ा पूछा। यशराज ने पूरे आत्मविश्वास के साथ पहाड़ा सुनाया इसके बाद शिवा ने 17 का पहाड़ा सुनाकर का कलेक्टर का दिल जीत लिया। कलेक्टर श्री वर्मा ने दोनों छात्रों को अपना पेन भेंट किया।