सेंट मेरी स्कूल व होलीफैथ हायर सेकेण्डरी स्कूल प्रबन्धन को कारण बताओ नोटिस जारी

हरदा : गुरूवार, अप्रैल 13, 2023, 19:13 IST

हरदा 13 अप्रैल 2023/ जिले में संचालित मान्यता प्राप्त अशासकीय विद्यालय सेंट मेरी को-एड स्कूल हरदा तथा होलीफैथ बाल- रेड क्रास हायर सेकेण्डरी स्कूल हरदा की पाठ्यक्रम एवं पाठ्यपुस्तकें तथा अन्य शैक्षणिक सामग्री के क्रय हेतु पालकों पर अनावश्यक आर्थिक बोझ पड़ने के संबंध में विद्यार्थियों, पालकों अभिभावकों एवं विभिन्न माध्यमों से इस कार्यालय को प्राप्त शिकायत के संबंध में जिला स्तर पर गठित जाँच समिति द्वारा गुरूवार को उपस्थित होकर जाँच की गई । जॉच के दौरान पाया गया कि इन दोनों विद्यालय सी०बी०एस०ई० से मान्यता प्राप्त होने के बाद भी कक्षा 01 से 08 तक एन0सी0ई0आर0टी0 द्वारा संचालित पाठ्य पुस्तकें विद्यार्थियों के लिये कक्षावार एवं विषयवार संचालित नहीं होना पाया गया तथा शाला में विद्यार्थियों को निजि प्रकाशकों की पाठ्य पुस्तकें अत्यधिक कीमत की पढाई जाना पाया गया। यह भी पाया गया कि दोनों विद्यालय में पढाई जाने वाली कक्षा बार निजी प्रकाशकों की पुस्तकें कलेक्टर श्री गर्ग के द्वारा पूर्व में जारी निर्देश का स्पष्ट उल्लघंन किया गया है। जॉच के दौरान दोनों विद्यालयों में निजि प्रकाशकों की पुस्तकें संचालित किये जाने से विद्यार्थियों तथा उनके पालकों पर अत्यधिक आर्थिक बोझ पड़ा है तथा शैक्षणिक सामग्री क्रय करने हेतु विद्यार्थियों एवं पालकों को इन संस्थाओं के द्वारा बाध्य किया गया है । अतः अशासकीय विद्यालय सेंट मेरी को-एड स्कूल हरदा तथा होलीफैथ बाल- रेड क्रास हायर सेकेण्डरी स्कूल हरदा की मान्यता व संबध्दता समाप्ति की कार्यवाही हेतु कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है। जॉच समिति में श्री एल०एन०प्रजापति, जिला शिक्षा अधिकारी हरदा श्री देवेन्द्र सिंह रघुवंशी सहायक संचालक शिक्षा, श्री ओ०एस० महाजन, ए०पी०सी०, श्री एम० एल० सलकनपुरिया एवं शाखा प्रभारी श्री पवन चौरे उपस्थित रहें ।