सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति के धार्मिक एवं संस्कृति कार्यक्रम आयोजित

12 मिनट मे शिवाजी महाराज की तस्वीर बना

बड़वाह – नगर पालिका परिसर मे आयोजित सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति के धार्मिक एवं संस्कृति कार्यक्रमों के सातवे दिवस! नगर के कलाकारों ने उपस्थितजनों का नृत्य के माध्यम से दिल जीत लिया! कोरोयोग्राफर अंकिता विश्वकर्मा एंड ग्रुप द्वारा मंच पर एक से बढ़ कर एक प्रस्तुतिया दी, जिसमे महाराष्ट्र के प्रसिद्ध त्यौहार कान बाई नो माता, कांतरा एक्ट, माँ नर्मदा जी एवं बाबा महाँकाल व ओम्कारेश्वर भगवान के दर्शन नृत्य के माध्यम से करवाये वही कोरयोग्राफर अंकिता शर्मा एंड ग्रुप व शिवम् वर्मा ग्रेस हाईस्कुल के बच्चो ने भी मंच पर अपनी प्रस्तुतिया दी!

12 मिनट मे शिवाजी महाराज की तस्वीर बना

नगर के प्रमेन्द्र सागर ने भी केनवास पर 12 मिनट मे शिवाजी महाराज की तस्वीर बना दी, जो की उपस्थित जनों के लिए आकर्षण का केंद्र रही

शाम 9 बजें से शुरू हुआ कार्यक्रम रात्रि 11:30 बजे तक चला, इस दोरान ३ घंटे चले कार्यक्रम में डांस अकादमी व स्कूलों के लगभग 100 कलाकारों ने मंच पर शानदार प्रस्तुतीया दी। वही कलाकारों की अद्भुत प्रस्तुतिया देख़ कर पंडाल में उपस्थितजनों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया