सर्ववर्गीय जायसवाल समाज का निकला चल समारोह, जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत


बड़वाह। सर्ववर्गीय जायसवाल महासभा बड़वाह द्वारा रविवार भगवान चक्रवर्ती सम्राट सहस्त्रबाहु अर्जुन जी की जयंति समारोह का आयोजन किया गया। महासभा द्वारा सुबह नागेश्वर मंदिर से भव्य चल समारोह निकाला गया। जिसमें बड़ी संख्या में समाज जन शामिल हुए। चल समारोह नागेश्वर मंदिर से शुरु होकर एमजी रोड़, मुख्य चौराहा होते हुए कार्यक्रम स्थल पुजा गार्डन पर पहुंचा। चल समारोह का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। चल समारोह के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर पुष्पवर्षा एवं भव्य अतिशबाजी कर समाजजनों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के बाद समाजजनों द्वारा भगवानसहस्त्रबाहु अर्जुन जी की महाआरती की गई। महाआरती के बाद महासभा जिलाध्यक्ष राजेश जायसवाल, नगर अध्यक्ष रामेश्वर जायसवाल, डाॅ. अजय मालवीय, शैलेंद्र जायसवाल के साथ ही अन्य समाजजनों द्वारा सामाजिक महत्ता को लेकर प्रेरक उद्बोधन दिए। कार्यक्रम के पश्चात समाज की महिलाओं द्वारा गरबा कार्यक्रम के साथ अन्य गेम्स आयोजित किए गए। भोजन प्रसादी वितरण के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ।कार्यक्रम में काटकुट, बागोद, बलवाड़ा, पिपल्या के साथ ही ग्रामीण अंचलों से भी बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। इस दौरान महासभा जिलाध्यक्ष राजेश जायसवाल, नगर अध्यक्ष रामेश्वर जायसवाल, शैलेंद्र जायसवाल, सुरेंद्र जायसवाल, अनिल राय, परसराम मालवीय, मोहन जायसवाल, सुदामा जायसवाल, सुरेंद्र जायसवाल बागोद, उपाध्यक्ष सुनील जायसवाल, सचिव विरेंद्र जायसवाल, कोषाध्यक्ष आशीष गुप्ता, महामंत्री हरीश जायसवाल, आनंद जायसवाल, मीडिया प्रभारी दिनेश जायसवाल, प्रचार मंत्री विजय मालवीय, अक्षय राय, हेमेंद्र मालवीय, जय जायसवाल मौजूद थे।