सांवरिया विहार में चोरों ने चार सुने मकान के तोड़े ताले,एक मकान से ले उड़े अपाचे बाइक

मध्यप्रदेश के बड़वाह सिरलाय रोड स्थित सांवरिया विहार में बीती रात अज्ञात चोरों ने चार सुने मकान को अपना निशाना बना कर ताले तोड़े व एक मकान के सामने खड़ी एक अपाचे बाइक ले उड़े।l

जिन मकानों के ताले टूटे उसमे SBI बैंक मेनेजर दिलीप बोनिया बड़वाह यूनियन बैंक मेनेजर अनिल ठाकरे बागोंद व ग्राम झिगड़ी में शिक्षक दिलीप नगवारे सहित एक अन्य मकान गोपाल जोशी का शामिल है।

चारो मकान के मालिक अपने अपने कार्यों से बाहर गए हुए थे। इसी दौरान चोरों ने अपना काम बता दिया।

चोरी की सूचना मिलते ही झिगड़ी के शिक्षक दिलीप नगवारे इंदौर से अपने घर पहुंचे। उनके मकान के अंदर चोरों ने दो अलमारियों के ताले तोड़कर नगदी सहित हजारों रुपए की ज्वेलरी पर हाथ साफ किया है।

सूचना मिलते ही पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया।

लेकिन चोर मकानों से क्या क्या समान चोरी हुआ है इसका बाकी के अन्य मकान मालिकों द्वारा आने के बाद ही जानकारी मिल पाएगी।