बड़वाह विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को एसडीओपी अर्चना रावत एवं थाना प्रभारी रामेश्वर ठाकुर ने बड़वाह क्षेत्र के 21 संवेदनशील मतदान केंद्रों में से दस मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। जिसमे बजरंग घाट स्थित शा माध्यमिक विद्यालय,
शासकीय उर्दू स्कूल क्रमांक 11 कृषि उपज मंडी गेस्ट हाउस सहित अन्य बूथ शामिल रहे।
थाना प्रभारी रामेश्वर ठाकुर ने बताया की नगर के अधिकतर संवेदनशील मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर निरीक्षण किया है।
जिसमे मतदान केंद्र पर गेट,खिड़कियां,लाइट एवं मतदान दलों के ठहरने की व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया है। जिसमे असुविधा को दुरुस्त किया जाएगा।