विधानसभा निर्वाचन के तहत एसडीएम श्री प्रदीप कुमार सोनी जी द्वारा सेक्टर एवं नोडल अधिकारियों की जनपद पंचायत सभागार बड़वाह में मीटिंग ली गई मीटिंग में आदर्श आचार संहिता के पालन एवं पोलिंग स्टेशन पर वीडियोग्राफी. क्रिटिकल मतदान केंद्रों का निरीक्षण मतदान केन्द्रों पर पहुंच मार्ग. मतदान केंद्र से 200 मीटर के दायरे में पॉलीटिकल पार्टी का ऑफिस नहीं होने तथा राजनीतिक सभा की अनिवार्यतः परमिशन लेना , मतदाता सुविधा केंद्र की स्थापना एवं अन्य विषयों पर दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए ।मीटिंग में तहसीलदार शिवराम कनासे सनावद, तहसीलदार अंतर सिंह कनेश. एवं समस्त नायब तहसीलदार , सुपरवाइजर महेश जोशी,बी. एस. सेगर. महेश उपाध्याय , हेमंत हिरवे ,कमलेश केशरे एवं निर्वाचन टीम उपस्थित रहे ।