शनि मंदिर मे 6 जून को शनि जन्मोत्सव, पर होगा विशाल भंडारा

बड़वाह के नर्मदा रोड कालेज के समीप स्थित शनि मंदिर मे 6 जून शनि अमावस्या को न्याय के देवता शनि जयंती महोत्सव मनाने को लेकर तैयारिया जोरो पर है। इसको लेकर शनि मंदिर विधुत रोशनी से जगमगाने लगा है।आयोजन समिति के आकाश जोशी,मिथुन जोशी,बाबू श्रीवास, प्रवीण सिंह चौहान, सुनील सेन,सुनील जायसवाल,रोहित श्रीवास
ने बताया कि शनि जयंती के अवसर पर 6 जून को सुबह से शनि महाराज की प्रतिमा का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ तेल से महाभिषेक पूजन हवन के साथ आरती होगी। पश्चात दोपहर 12 बजे से विशाल भंडारा प्रसादी का आयोजन प्रारंभ होगा। जिसमे हजारों शनि भक्त प्रसादी ग्रहण करेगे।
वही शाम 7:30 बजे शनि महाराज की 108 दीपो से महाआरती होगी। पश्चात भजन संध्या का आयोजन सम्पन्न होगा।
आयोजन समिति ने कार्यक्रम मे अधिक से अधिक शनि भक्तो को पधारने का अनुरोध किया है।