शराब की जलती भट्टियों पर बड़वाह पुलिस की कार्यवाही,115 लीटर कच्ची शराब के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के बड़वाह विधानसभा निर्वाचन को लेकर पुलिस द्वारा क्षेत्र के
ग्राम पातलीमाल,रावत पलासिया,मठ पलासिया के घने जंगल व चौरल नदी,एवं नाले के किनारे
अवैध रूप से बनाई जा रही है हाथभट्टी महुआ कच्ची शराब की जलती भट्टियों पर मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी रामेश्वर ठाकुर ने अपनी टीम के साथ छापामार कार्यवाही की गई है।

जिसमे तीन अलग अलग आरोपियों से 115 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब जप्त की है। एव मौके पर 35 ड्रमो में भरा हुआ हजारों लीटर
महुआ लहान नष्ट किया गया है।
शराब सहित महुआ
लहान व शराब बनाने के जप्त उपकरणो की अनुमानित लागत करीब 7 लाख रुपए है।

जिला पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के निर्देशन व एसडीओपी अर्चना रावत के मार्गदर्शन में की गई कार्यवाही में 45 वर्षीय आरोपी केंदा पिता सुरभान भील,35 वर्षीय
रामलाल पिता फुलसिह भील व 45 वर्षीय बलसिह पिता हुकुम भील को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।

उक्त कार्यवाही में उनि सुनिल जामले,सउनि कालुराम बदनावरे, भगवान मोरे,आरक्षक सुर्या,प्रकाश, बनवारी, घनश्याम,दिलीप मालवीय शामिल रहे।