बड़वाह
मध्यप्रदेश के बड़वाह महेश्वर रोड स्थित
जयमलपुरा में बीती रात कंपोजीट मदिरा दुकान क्रमांक 2 के सामने स्थानीय रहवासियों ने जमकर हंगामा कर दिया।
जिससे मार्ग पर करीब एक घंटे तक चक्का जाम की स्थिति बनी रही। रहवासियों का कहना है की दुकान के आस पास बैठकर लोग शराब पीते है। व शराब पीकर हंगामा करते है।
लोगो ने यहां से शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जिसमे बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल रही।
बड़वाह महेश्वर मार्ग पर हंगामे के चलते करीब एक घंटे तक चक्का जाम की स्थिति बनी रही।
वही हंगामे की सूचना मिलने पर एसडीओपी अर्चना रावत सहित सब इंस्पेक्टर पूजा सोलंकी सहित पुलिस अमला मौके पर पहुंचा।
इस दौरान रहवासियों ने शराब दुकान से होने वाली समस्याओं से एसडीओपी को अवगत कराया। पश्चात उन्होंने लोगों को वरिष्ठ अधिकारियों को मामले से अवगत कराने की बात कहते हुए समझाइश दी।
एसडीओपी की समझाइश के बाद प्रदर्शन कर रहे रहवासी वहां से हटे। जिसके बाद यातायात बहाल हुआ।