शासन-प्रशासन की चिंता कच्चे घर वाले पात्र व्यक्तियों को पक्का मकान देना- कलेक्टर श्री वर्मा

1 लाख ग्रामीण आवास बनकर हुए तैयार

खरगोन 23 जून 23/कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने शुक्रवार को ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक में पीएम आवास की पूर्णता और स्वीकृतियों को लेकर कहा कि ग्रामीण आवास 1 लाख से अधिक पूर्ण हो गए है। इसके लिए सभी को बधाई. लेकिन ऐसे लोग जिनके आज भी कच्चे घर है, उनके सत्यापन की जानकारी जुटाने के निर्देश दिए, ताकि भविष्य में अपात्र लोग इसका लाभ न ले सकंे। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में खरगोन जिले में 1 लाख से अधिक आवास बनकर तैयार हो चुके है। सबसे अच्छी बात ये है कि इन 1 लाख आवास में 96 हजार से अधिक पात्र नागरिक गृहप्रवेश भी कर चुके है। वर्ष 2016 से 21 जून 23 की स्थिति में 100081 आवास पूर्ण हो गए है। जिले में पीएम आवास का लक्ष्य 107454 था। इसमें 7373 अभी प्रगतिरत है। जिले में पूर्णता का प्रतिशत 93.14 है। शुक्रवार को ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने निर्देश दिए कि पूर्णता का प्रतिशत 95 से अधिक होना चाहिए। समीक्षा बैठक में पीएम आवास के अलावा मनरेगा, मनरेगा में लेबर बजट, अमृत सरोवर, स्वच्छता मिशन,वॉटरशेड और आगामी निर्वाचन की तैयारियों के मद्देनजर मतदान केंद्रों की वस्तुस्थिति के बिंदु शामिल रहे। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री ज्योति शर्मा, अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ श्री पुरुषोत्तम पाटीदार, सभी जनपद सीईओ, सभी सहायक यंत्री, उपयंत्री तथा बीसी भी उपस्थित रहे।

          

sanjay upadhyay

Sanjay Upadhyay

Journalist