शासकीय अस्पताल बड़वाह में नवनिर्मित स्टॉफ क्वार्टर का हुआ लोकार्पण
बड़वाह —- शासकीय अस्पताल परिसर में चिकित्सको व अस्पताल कर्मियों के लिए बनाया गया आवासीय परिसर लोकार्पण के अभाव में बीते छ माह से धूल धूसरित हो रहा था।किंतु मिडिया में खबर आने के बाद प्रशासन ने आनन फानन में कार्यक्रम बनाकर सोमवार को इसका उद्घाटन कर दिया।सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल व विधायक सचिन बिरला व अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में 5 करोड़ 36 लाख की लागत से से निर्मित इस आवासीय भवन को जनप्रतिनिधियों ने अस्पताल स्टाफ के लिए विशेष सौगात तो बताया किंतु साथ ही साथ इलाज के लिए हमेशा चिकित्सा कर्मियों की लापरवाही के लिए मिलने वाली खबरों पर उन्होंने अस्पताल के स्टाफ को अपनी कार्यशैली में सुधार के लिए चेतावनी भी तल्ख अंदाज में देकर मरीजो की सेवा तन मन से करने की हिदायत भी हाथों हाथ दे डाली।सांसद ज्ञानेशवर पाटिल ने कहा कि यह क्षेत्र के लिए एक बड़ी सौगात है।उन्होंने कहा कि चूंकि विकास व समस्या निरन्तर चलने वाली प्रक्रिया है।किंतु जनप्रतिनिधियों का दायित्व है की वह समस्याओ को हल करवाने का प्रयास करते रहे। अस्पताल में आवास सुविधा नही होने से डॉक्टरों के देर से आने पर मरीजो कि स्थिति खराब हो जाती थी।समय पर इलाज नही मिल पाता था।किंतु अब अस्पताल में ही आवासीय सुविधा होने से इस समस्या का निराकरण हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार में अब स्वास्थ सम्बन्धी सुधार हो रहा है। जो स्वास्थ्य सुविधा पहले जिले में भी नही होती थी, वह अब ब्लाक लेबल पर मिल रही है। केंद्र की मोदी जी की व प्रदेश की शिवराज जी की सरकार स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे है।देश भर में आयुष्मान योजना से गरीबो को पांच लाख तक के निशुल्क इलाज का लाभ मिल रहा है।देश भर में सरकार द्वारा खोले गए जन ओषधि केंद्रों पर सस्ती दवाई मिल रही है।देश मे नए मेडिकल कालेज कालेज बनाने व मेडिकल की सीट बढ़ाने का काम मोदी जी ने बीते नो वर्षो में किया है।मेडिकल की भी पढ़ाई भी अब हिंदी में होने लगी है।जिससे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे को भी मेडिकल की पढ़ाई में प्रवेश व सेवा देने का अवसर मिलेगा।जिससे अब हर गांव व छोटे शहर में डॉक्टर की कमी नही रहेगी। अंतिम छोर पर खड़े हर गरीब व्यक्ति को इलाज की सुविधा मिलेगी।
शासकीय अस्पताल को नही बनाए राजनीतिक अड्डा —–
नपा अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने उद्बोधन में कहा कि आज शिवराज सरकार और मोदी जी के प्रयास से बड़वाह जैसी छोटी सी जगह में इतने बड़े अस्पताल की सौगात मिली है।जहां अब कई प्रकार की जांचें निशुल्क होगी और हर बीमारी के उपचार के लिए डॉक्टरों की सुविधा मिलेगी।अस्पताल में हर शहरी एवं ग्रामीण लोगों को समय अनुसार इलाज मिल सके उसके लिए अब सरकार ने 34 क्वार्टर की सौगात भी डॉक्टरों को दी है।लेकिन जहां शासन ने आप डॉक्टर और अन्य स्टाफ को रहने की सुविधा दी है।उसके के बाद आप लोगों का भी फर्ज बनता है कि अस्पताल में आने वाले हम मरीज का उपचार अपने ही अस्पताल में करें।यदि बहुत इमरजेंसी है तो ही किसी मरीज को इंदौर, खंडवा, खरगोन रैफर करें।श्री गुप्ता ने कहा शहरी और ग्रामीण वासियों को शासकीय अस्पताल की हर सुविधा उपलब्ध हो उस व्यवस्था के लिए सांसद पाटिल पाटिल और विधायक बिरला ने अपने अपने प्रतिनिधि नियुक्त किए हैं।उन्होंने कहा कि वह भी अपने दायित्व का निर्वाहन जिम्मेदारी से करेंऔर इस अस्पताल को राजनीति का अड्डा ना बनाए।
चार महिलाओ को प्रतिनिधि बनाने की हुई घोषणा –
विधायक सचिन बिरला ने अपने उद्बोधन में शासकीय अस्पताल में महिलाओं को बेहतर उपचार सुविधा दिलाने एवं उनको होने वाली परेशानियों देखते हुए। शासकीय अस्पताल में प्रतिनिधियो के अलावा अन्य चार महिलाओं को भी सांसद और विधायक प्रतिनिधि बनाने की घोषणा कर दी।बिरला ने कहा कि आज सरकार ने आप सभी बाहरी क्षेत्रों से आने वाले डॉक्टरों और नर्सों को अस्पताल परिसर में ही रहने के लिए आवास की व्यवस्था की है।अब आपका का भी फर्ज है कि आप दिन हो या रात हो आम जनता को समय अनुसार बेहतर इलाज देवें।विधायक ने कहा कि सरकार ने आप लोगों के लिए क्वार्टर दिए हैं और इन क्वार्टरों में रहने वाले परिवारों में कई छोटे बच्चे भी शामिल होंगे जिनके खेलकूद के लिए मेरे द्वारा इस भवन परिसर में एक झूला और एक फिसल पट्टी लगवाई जाएगी।
डॉ श्यामा मुखर्जी के नाम से होगा क्वॉर्टरो का नामकरण -----
क्षेत्रीय सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज भाजपा सरकार अपनी कई योजनाओं के माध्यम से हर क्षेत्र में कुछ ना कुछ सौगात दे रही है । हमने कई बार शासकीय अस्पताल का निरीक्षण किया और उस दौरान होने वाली कई समस्याओं को जनप्रतिनिधियों के माध्यम से पूरा किया और कुछ शेष है । विकास और समस्या दोनो ऐसी चीज है जो कभी पूरी नहीं हो सकती।विकास कभी पूरी तरह से हो नही सकता और कभी कोई समस्या खत्म हो नही सकती।इसके लिए हर जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारी है की उन्हें अपने क्षेत्र की हर समस्या के लिए प्रयास करना चाहिए।आज 20 सालो में हमने देखा जो स्वास्थ व्यवस्था जिला मुख्यालय पर नहीं थी वह आज हमारे मुख्यमंत्री शिवराज जी चौहान के प्रयास से बड़वाह नगर में देखी जा रही है।जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने10 करोड 80 लाख लोगों के आयुष्मान भारत के कार्ड बनवाएं।करीब 4 करोड़ 5 लाख लोगों को इस कार्ड का लाभ मिला है।जिसमें कई ऐसे लोग भी शामिल है जिन्हें इस कार्ड के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा के लिए 5 – 5 लाख का रुपए देने का काम हमारे प्रधानमंत्री ने किया है।हमने देखा कि कांग्रेस सरकार में बड़वाह सिविल अस्पताल की क्या हालत थी।उपचार के लिए अस्पताल में जहा कई संसाधनों की कमी थी ।वही डॉक्टरों को जर्जर भवन में परिवार के साथ रहना पड़ता था।लेकिन आज शिवराज सरकार ने डाक्टरों और अन्य स्टाफ नर्सों के लिए 5 करोड़ से अधिक राशि से 34 क्वाटर की सुविधा उपलब्ध करवाई है।वही आम जनता की समस्या और बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए इस बड़े हॉस्पिटल की सौगात क्षेत्रवासियों को दी है।जहां स्थानीय और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजों को बेहतर उपचार मिले सके।उसके लिए भी सभी उपकरण और संसाधनों की व्यवस्था करवाई है।आज एक ही छत के नीचे कई बीमारियों की जांच निशुल्क हो रही है।जबकि अब बाहर से आने वाले डॉक्टर और नर्सों को रहने के लिए 34 क्वार्टरों की व्यवस्था भी मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने की है।आज हम इस नवनिर्मित क्वाटर परिसर का नामकरण डॉ श्यामा मुखर्जी के नाम से रखने की मंशा जाहिर कह रहे हैं । लेकिन इस नामकरण के लिए सांसद ने विधायक को कलेक्टर और स्वास्थ्य मंत्री को पत्र देकर अवगत करवाने की बात कही।जिसके बाद हम इस नाम की घोषणा कर देंगे।इस कार्यक्रम में सांसद समन्वयक जितेंद्र सुराणा भाजपा महामंत्री महिम ठाकुर भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मण काग ,किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष महेश गुर्जर नगर मंडल अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह तोमर,महामंत्री निखलेश खंडेलवाल रवि एरन,नरहरी दांगी,सरपंच राजकुमार वर्मा बीएमओ राजेंद्र मिमरोट,राजेंद्र शर्मा शासकीय कर्मचारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।कार्यक्रम के अंत में सांसद पाटिल और विधायक बिरला ने अस्पताल परिसर में पौधारोपण भी किया।
एक चिकित्सक व चार कर्मचारियों को दिए क्वार्टर-
इस नवीन आवासीय परिसर में 34 सर्वसुविधा युक्त क्वार्टर बनाये गए है।जिसमे एक हाल,एक डायनिग रूम, व एक बेडरूम के साथ किचन व लेटबाथ भी है।लोकार्पण अवसर पर अतिथियों ने एक चिकित्सक चार कर्मचारियों को क्वार्टर देने की रश्म अदा की।पश्चात सांसद विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों ने फीता काटकर आवासीय परिसर का लोकार्पण किया।