शासकीय भूमि पर अवैध कॉलोनी बनाने वाले पर होगी एफआईआर


कसरावद एसडीएम, तहसील, जनपद और उपजेल का वार्षिक रोस्टर निरीक्षण किया

समीक्षा बैठकों के बाद फील्ड की स्थितियों का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर

खरगोन 22 मई 23। कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा द्वारा वर्तमान में प्राथमिकताओं वाले अभियानों और योजनाओं की लगातार समीक्षा पर विशेष जोर दिया जा रहा है। साथ ही बैठकों के बाद फील्ड की स्थितियों का जायजा लेने पहुंच रहे है। सोमवार को भी उन्होंने कसरावद तहसील  पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अनुविभागीय राजस्व कार्यालय, तहसील, जनपद और उपजेल का वार्षिक रोस्टर निरीक्षण किया। सबसे पहले तहसील कसरावद का वार्षिक रोस्टर निरीक्षण किया। यहां उन्होंने राजस्व विभाग के विभिन्न कार्याे की पंजी देखी।तहसील कार्यालय का कार्य व्यवस्थित और संतोषजनक पाया गया। नामान्तरण के 367 और 125 बंटवारे के प्रकरणों सहित फौती नामान्तरण के लंबित प्रकरणों को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए गए। साथ ही एसडीएम कार्यालय के वार्षिक रोस्टर निरीक्षण के दौरान पिपलगोंन की शासकीय भूमि पर कॉलोनी बनाने वाले पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश एसडीएम श्री अग्रिम कुमार को दिए। इस दौरान एसडीएम श्री अग्रिम कुमार, तहसीलदार श्री प्रतापसिंह अजनार, सीईओ जनपद श्रीमती मीना झा और जेलर श्री धर्मवीर उमरैय्या उपस्थित रहे।

दो माह बाद हड़ताल से लौटे जीआरएस कलेक्टर ने ली बैठक

पिछले 2 माह से हड़ताल पर रहे ग्राम रोजगार सहायक वापस कर्तव्य पर लौट आये है। कलेक्टर श्री वर्मा ने जनपद में सभी की बैठक लेकर आने वाले समय मे प्रथमिकता वाले कार्याे के सम्बंध में निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि बारिश से पूर्व अमृत सरोवर पूर्ण हो जाये। जिससे बारिश के पानी को रोका जा सकें। साथ ही मनरेगा में मजदूरों को समय पर काम उपलब्ध कराया जा सके। इसके अलावा सबसे अहम जनसेवा अभियान अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का निराकरण समय सीमा में करना अनिवार्य है। इन सभी कार्याे पर फोकस करने को कहा गया। कलेक्टर श्री वर्मा ने जनपद सीईओ से सबसे अधिक कार्यरत साइड के फोटो तत्काल बुलाने के निर्देश दिए। सीईओ द्वारा छोटी कसरावद में चल रहे कार्य के फोटो उपलब्ध कराए गए। जहां सोमवार को 225 श्रमिक एक ही साइट पर कार्यरत रहें। उपयंत्रीवार समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री वर्मा ने सभी को टूर डायरी आवश्यक रूप से बनाने के निर्देश दिए गए। वही जनपद की 45 दुकानों पर भी चर्चा की गई।

ससुर के बाद पति की भी असमय मृत्यु के बाद अनुकंपा के लिए कलेक्टर से मिले

तहसील कार्यालय के निरीक्षण के समय जनपद पंचायत में चौकीदार के पद पर कार्य करते हुए मृतक स्व. श्री सतीश वर्मा की पत्नी वर्षा वर्मा और उनकी माता मिली। उन्होंने घर की आर्थिक स्थिति तथा ससुर के बाद पति की अनुकंपा और अब पति की मृत्यु हो जाने से परेशानी से उभारने की बात रखी। कलेक्टर श्री वर्मा ने जनपद सीईओ से पूरा मामला समझा। प्रकरण उलझा होने से जिला पंचायत से मार्गदर्शन मांगा गया है। हालांकि कलेक्टर श्री वर्मा ने एसडीएम श्री कुमार को निर्देश दिए है कि इन्हें स्वास्थ्य विभाग में दैनिक वेतन पर कार्य प्रदाय करने के निर्देश दिए है।

बैंक पहुंचकर डीबीटी के आवेदन देखें

कलेक्टर श्री वर्मा द्वारा निरीक्षण के दौरान प्रदेश में चल रही शासन की महत्वपुर्ण योजना लाड़ली बहना योजना के सम्बंध में वस्तुस्थिति का जायजा लेने बालसमुंद की बैंक ऑफ इंडिआं की शाखा पहुँचे। यहां उन्होंने विभिन्न महिलाओ से जानकारी ली तथा बैंक मैनेजर से लाड़ली बहनाओँ के डीबीटी कार्य के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि इस कार्य को प्राथमिकता दे। इससे हर घर की महिला का लाभ जुड़ा है। निरीक्षण के दौरान बैंक में 70 डीबीटी के आवेदन पाये गए।

उपजेल कसरावद के वार्षिक रोस्टर निरीक्षण के दौरान भोजन व्यवस्था के अलावा मुलाकात कक्ष और कैदियों से भी चर्चा की गई। निरीक्षण के दौरान जेलर श्री उमरैय्या ने जानकारी दी। यहां 60 कैदियों में 56 अंडर ट्रायल और 4 मियादी कैदी रखे गए है