खरगोन 18 जुलाई 23/नया शिक्षा सत्र शुरू होते ही शिक्षकों पर कार्रवाई का दौर भी प्रारम्भ हो गया है। गत गुरुवार को जब कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा मुख्यालय के पास के स्कूलों में जायजा लेने निकले तो स्कूल में अनुपस्थिति पायी गई थी। इसके बाद समय समय पर बीईओ और बीआरसी तथा अन्य अधिकारियों द्वारा भी मॉनिटरिंग की गई। इसके बाद उन पर कार्रवाई की गई। जनजाति कार्य विभाग के सहायक आयुक्त श्री प्रशांत आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल चले अभियान के तहत कलेक्टर महोदय के निर्देशन में विभाग अन्तर्गत समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा अपने विकासखण्ड अन्तर्गत शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बंद संस्थाओं एवं अनुपस्थित शिक्षकों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की गई है। अनुपस्थित पाए जाने वाले शिक्षकों में शा.एकीकृत मावि राजपुरा गोगांवा की प्रधान पाठक श्रीमती रानी गुप्ता, रसगांव शा. हाईस्कूल मा. शिक्षक श्रीमती केशर आर्से, शाप्रावि सहायक शिक्षक श्री आपसिंह पटेल, शाप्रावि आगरबाई सहायक शिक्षक श्री परसराम चौहान, सहायक शिक्षक और शाप्रावि देवला फाल्या की शिक्षक श्रीमती स्मृति पटोदे शामिल है। जबकि बिना वैध अनुमति के अवकाश आवेदन देकर अवकाश पर जाने वाले शिक्षकों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किये गए। इनमें शा. एकीकृत मावि राजपुरा सहायक शिक्षक श्री महेन्द्र सोहनी, सहायक शिक्षक श्री सुरेशचन्द्र मण्डलोई,श्रीमती मनीषा चौधरी, और श्रीमती हर्षिता वास्कले शामिल है। राजपुरा स्कूल के निरीक्षण के दौरान ताला पाया गया था।