खरगोन 20 जुलाई 2023। कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने 19 जुलाई को भगवानपुरा जनपद के ग्राम पंचायत बलखडखुर्द के ग्राम बसाली में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई परियोजना अन्तर्गत किये गये पौधारोपण के अवसर पर सरपंच तथा ग्राम पंचायत के ग्राम बलखडखुर्द के ग्रामवासियों द्वारा एकीकृत माध्यमिक शाला में शिक्षकों के लगातार अनुपस्थिति को लेकर आवेदन प्रस्तुत किया गया। इस संबंध में भगवानपुरा जनपद सीईओ श्री पवन शाह को तत्काल जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। निर्देशों के पालन में जनपद सीईओ श्री शाह द्वारा एकीकृत मावि बलखड खुर्द का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शाला में अनुपस्थित पाये जाने पर शिक्षक श्री जितेन्द्र जायसवाल और प्राथमिक शिक्षक श्री धर्मराज सोलंकी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। वहीं जनशिक्षकों द्वारा शाला में मॉनिटरिंग नहीं किये जाने पर मोहनपुरा के जनशिक्षक श्री भारत वास्कले और श्री दिनेश सोलंकी को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है।
प्राचार्य, प्रधान पाठक सहित 5 को नोटिस
इसी प्रकार 12 जुलाई को कलेक्टर श्री वर्मा ने शाउमावि मेनगांव एवं एकीकृत मावि पिपराटा का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान शाला संचालन में अनियमितता पाये जाने से एवं शिक्षण की गुणवत्ता अत्यन्त कम पाये जाने जनजातिय कार्य विभाग के साहयक आयुक्त ने शिक्षकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए हैं। इनमें मेनगांव प्राचार्य श्री मोहन गांवशिन्दे, श्रीमती अर्पिता पांडे, श्री संतोष कानपुरे, श्रीमती विद्या पाटीदार तथा एकीकृत मावि पिपराठा के प्रधान पाठक श्री जयंत गीते को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए हैं।
13 जुलाई को भी कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा द्वारा शासकीय उत्कृष्ट उमावि भीकनगांव का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान शाला में पदस्थ मा. शिक्षक श्री कमल वर्मा, श्री रेवाराम रंसोरे, श्री मनीष मण्डलोई एवं श्री किशोर पिपल्दे, भृत्य अनुपस्थित पाये जाने पर उक्त दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिये गए थे। भीकनगांव विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं निरीक्षण के दौरान शालाओं में पाई गई अनियमितताओं में सुधार करने के लिए प्राचार्य उत्कृष्ट उमावि भीकनगांव को सूचना पत्र जारी किए है।