बड़वाह ( निप्र ) कार्यालय कलेक्टर जनजातीय कार्य विभाग खरगोंन द्वारा आयोजित शिक्षक दिवस समारोह में शासकीय अनुसूचित जनजाति कन्या आश्रम काटकुट विकास खण्ड बड़वाह से अधिक्षिका रानीबाला रावत को छात्रावास संचालन में उत्कृष्ट कार्य योजना में सक्रिय सहयोग हेतु जनजातीय कार्य विभाग प्रमुख सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सहायक संचालक ए.बी. गुप्ता , खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ बसन्त कुमार वर्मा खण्ड शिक्षा अधिकारी दिनेश पटेल भी उपस्थित थे। श्रीमती रावत को शिक्षक दिवस पर सम्मान मिलने पर विकास खण्ड बड़वाह के वरिष्ठ शिक्षक एवं अधीक्षक नत्थूसिंह वास्कले बागोद एवं आश्रम शाला काटकुट के प्रधान पाठक भजनसिंह नागर एवं स्टॉप सहित विकास खण्ड के समस्त अधीक्षक अधिक्षिकाओ ने हर्ष जताया व बधाई प्रेषित की।।