श्री श्री 1008 सुंदरदास जी महाराज की मनाई 31 वी पुण्यतिथि मनाई ।

बड़वाह नावघाट खेड़ी डेहरीया स्थित तपोवन रामघाट आश्रम के परम् पूज्य 1008 ब्रह्मलीन सद्गुरु श्री सुन्दरदास जी महाराज की 31 वी पुण्यतिथि आंवला नवमी मंगलवार को सुदरधाम आश्रम के गादीपति श्री श्री 1008 बाबा बालकदास जी महाराज के सानिध्य में धार्मिक आयोजन कर हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर वेदपाठी ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गुरुदेव का पाद पूजन अभिषेक किया गया।


पश्चात गुरुदेव की प्रतिमा का जलाभिषेक पंचामृत अभिषेक कर पूजन किया गया। गुरुदेव की प्रतिमा को सुंदर सुगंधित पुस्पो से सजाया गया।
पश्चात सैकड़ो भक्तो द्वारा गुरुदेव का पूजन कर दर्शन किए गए। उसके बाद बाबा बालक दास जी महाराज द्वारा गुरुदेव को दीप धूप कर मेवा मिष्ठान फल आदि का नैवेद्य लगाया गया। पश्चात सैकड़ो भक्तो की उपस्थिति में आरती की गई।
व गुरुदेव की प्रतिमा की परिक्रमा लगाई गई। पश्चात विशाल भंडारा प्रसादी का आयोजन सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर ओंकारेश्वर,इंदौर बड़वाह सनावद सहित आस पास के आश्रमों के संत महंतो सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु गणों ने उपस्थित होकर प्रसादी ग्रहण की।