श्री श्वेतांबर जैन समाज ने महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर चार दिवसीय कार्यक्रम

बड़वाह 2अप्रैल2023 श्री श्वेतांबर जैन समाज द्वारा महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर चार दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन रखा गया जिसमें आज दूसरे दिन प्रभात फेरी विमलनाथ जैन मंदिर से मेन चौराहा एमजी रोड सर्राफा जैन गली जय स्तंभ चौराहा बस स्टैंड होते हुए मंदिर जी पहुंची जहां पर प्रभात फेरी में पधारे हुए सभी सदस्यों को तीनों दिन की प्रभात फेरी के लाभार्थी श्री श्वेतांबर जैन क्रेडिट सोसायटी द्वारा स्वल्पाहार कराया गया प्रभात फेरी में पुरुष वर्ग महिला मंडल द्वारा महावीर स्वामी का अमर संदेश जियो और जीने दो, महावीर स्वामी की जय नारे लगाते हुए एवं जय बोलो महावीर स्वामी की घट घट के अंतर्यामी की जो पाप मिटाने आया था, प्रभु हम सबकारे तू ही तो एक तारण हारा है स्तवन गाते हुए चल रहे थे। श्री विमलनाथ जैन मंदिर में प्रातः भगवान का अभिषेक पूजन कर प्रातः 7:30 बजे से प्रभु की स्नात्र पूजा हो रही है जिसके लाभार्थी विमल चंद जी सोभाग चंद जी बाफना परिवार हे, नवपद ओली जी का आयोजन प्रतिदिन चल रहा है जिसके आयंबिल कराने का लाभ श्रीमती किरण जी पवन जी पारख परिवार द्वारा लिया जा रहा है। दिनांक 4 अप्रैल को भगवान महावीर स्वामी का वरघोड़ा (जुलूस) नगर में धूमधाम से निकाला जाएगा भगवान महावीर स्वामी सिंहासन बग्गी में विराजेगे साथ में घोड़े, बैंड बाजे, व्यास बंधु ग्रुप द्वारा जुलूस में भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी समाज जन जयकारों के नारे लगाते हुए चलेंगे। रात्रि को 7:30 बजे विमलनाथ मंदिर जी में व्यास बंधु ग्रुप द्वारा भक्ति की जाएगी।भगवान महावीर स्वामी के इस उत्सव मनाने के लिए श्री संघ अध्यक्ष प्रेमचंद जी खिवसरा, पंकज डाकोलिया मंदिर समिति अध्यक्ष ईश्वर चंद जी दस्सानी एवं अणु मित्र मंडल के शेखर भंडारी, विशोक छाजेड़, संजय मुथा, विकास कंकू चोपड़ा, सिद्धार्थ दस्सानी, विनय लुणावत, प्रजेंट खिवसरा, संजय बाफना, अशोक लोढ़ा, जिन कुशल भक्ति मंडल बहू मंडल महिला मंडल सभी जन प्रभु के जन्म उत्सव की तैयारी में लगे हैं।