श्रीराम जी का तीन दिवसीय उत्सव मनाने को लेकर न.पा.मे हुई बैठक

बड़वाह अयोध्या जी के भव्य मंदिर मे 22 जनवरी को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीरामलला विराजेगें।
भगवान श्रीराम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के तीन दिवसीय आयोजन 20,21 व 22 जनवरी को पूरे नगर में धूमधाम पूर्वक मनाने को लेकर मध्यप्रदेश के बड़वाह नगर पालिका परिषद हाल में नगर के गणमान्य नागरिकों की बैठक नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता की उपस्थिति मे आयोजित हुई।

बैठक में उपस्थित जनों ने अपने अपने सुझाव दिए।
पश्चात विचार विमर्श के बाद नगर के चार श्रीराम मंदिरों की सजावट के साथ नगर को भगवामय बनाने के लिए घरो पर केसरिया झंडे लगाना, मकनो पर विद्युत साज सज्जा करना,रंगोली बनाना,दीपक लगाना आदि के साथ 21 जनवरी को मशाल जुलूस निकलना व 22 जनवरी को नागेश्वर मंदिर प्रांगण में सामूहिक रूप से अयोध्या जी से सीधा प्रसारण एलईडी के माध्यम से देखने के साथ महाआरती कर उत्सव मनाने की रूप रेखा बनाई गई है।
साथ ही नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने नगर के रामभक्तो से अनुरोध किया है अपने अपने बच्चो को राम के स्वरूप में सजाए, क्यों की अयोध्या जी में बाल स्वरूप श्रीराम की प्रतिमा विराजित होगी।

इस दौरान नगर पालिका सीएमओ कैलाशचंद्र कर्मा,भाजपा जिला महामंत्री महिम ठाकुर, भाजपा नगर अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह तोमर,महेंद्र सिंह भाटिया,पुरुषोत्तम साहू सहित पार्षद गण व गणमान्य नागरिक भारी संख्या मे मौजूद रहे।