श्री सुगनचंद जी रोकड़िया की स्मृति में जैन स्थानक भवन निर्माण के लिए 31 लाख रुपये एवं शासकीय हास्पिटल के आईसीयू में आधुनिकतम मशीनें भेंट की


बड़वाह : — समाज सेवी, धर्मनिष्ठ सु-श्रावक, बडवाह के विकास में जीवन पर्यंत समर्पित रहे कैलाशवासी सेठ सुगनचंद जी रोकड़िया की स्मृति में उनके सुपुत्र युवा समाजसेवी श्री नीलेश रोकड़िया एवं परिवार द्वारा नगर के जैन स्थानक और मांगलिक भवन के निर्माण कार्य में सहयोग हेतु पूर्व घोषित 25 लाख में वृद्धि कर उस राशी को 31 लाख रुपये करने की घोषणा की है। साथ ही क्षेत्र के नागरिकों के स्वास्थ्य की सुविधा के आधुनिकीकरण के लिए शासकीय सिविल हास्पिटल के नवनिर्मित आई.सी.यू. में भी स्व. सुगनचंद जी की स्मृति में नवजात शिशुओं के लिए जीवन रक्षक मशीनें भेंट की गई। समय पूर्व जन्म लेने वाले नवजात शिशुओं के लिए जीवन रक्षक मशीन और उपकरण उनके जीवन की रक्षा में सहायक रहेंगे।
श्री संघ ने रोकड़िया परिवार की उदारता पूर्ण घोषणा के लिए उनका सम्मान किया। साथ ही बच्चों के आई.सी.यू. के लिए दिए गए उपकरणों एवं जीवन रक्षक मशीनों के लिए अस्पताल प्रबंधन ने भी आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर नीलेश रोकड़िया ने कहा कि सामाजिक कार्यों के क्षैत्र में पिताजी के सपनों को साकार करना ही मेरा लक्ष्य है। मैं और मेरा परिवार समाज सेवा के क्षेत्र में मेरे यथा संभव सहयोग के लिए परिवार सदैव तत्पर रहेंगे।