खरगोन 26 अगस्त 2023। 1 सिंतबर को खरगोन शहर में शिवडोला निकाला जाएगा। शिवडोला चल समारोह के दौरान शहर में शांति सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपर कलेक्टर श्री जेएस बघेल ने आदेश जारी कर कार्यपालिक दंडाािधकारी नियुक्त किए हैं। इनमें खरगोन एसडीएम श्री भास्कर गाचले संपूर्ण खरगोन नगर के कानून व्यवस्था प्रभारी होंगे। वहीं सिद्धनाथ महादेव मंदिर से गायत्री मंदिर तिहारा क्षेत्र के लिए संयुक्त कलेक्टर श्रीमती हेमलता सोलंकी, खरगोन शहरी नायब तहसीलदार व सर्व शिक्षा के जिला परियोजना समन्वयक होंगे तथा भीकनगांव एसडीएम श्री बीएस कलेश, खरगोन ग्रामीण नायब तहसीलदार व जिला प्रौढ़ अधिकारी को गायत्री मंदिर से तिराहे से फव्वारा चौक, श्रीराम धर्मशाला गजानंद सोनी प्रतिमा से बिस्टान रोड़ तिराहा, श्रीकृष्ण टॉकीज तिराहा से पोस्ट ऑफिस चौराहा क्षेत्र के लिए नियुक्त किया है। इसी प्रकार डिप्टी कलेक्टर श्री प्रताप सिंह अगास्या, खरगोन शहरी तहसीलदार व प्रभारी खाद्य अधिकारी को गडरीया मार्ग पर गुरुवा समाज, रघुवंशी समाज, माली समाज, मारू कुमावत समाज, पाल समाज, कहार समाज, बरगुंडा समाज, गौ रक्षक संगठन की झांकी व अखाड़े तालाब चौक होते हुए मोहन टॉकिज से पोस्ट ऑफिस चौराहा से बावड़ी बस स्टेण्ड तक के लिए तथा सेगांव तहसीलदार, खरगोन तहसीदार शहरी व मुख्य कार्य. अधि. अन्त्यावसायी को पोस्ट ऑफिस चौराहा से गोल बिल्डिंग होते हुए झण्डा चौक से जुना बाजार (पाटी मार्ग होते हुए सिद्धनाथ मंदिर (मुख्य शिवडोला) के लिए नियुक्त किया है। वहीं बिस्टान नायब तहसीलदार व जिला प्रौढ़ अधिकारी को पुलिस कन्ट्रोल रूम के लिए कार्यपालिक दंडाधिकारी नियुक्त किया है।