कलेक्टर एसपी ने रामनवमी पर होने वाले आयोजनों के लिए ली बैठक
खरगोन 22 मार्च 23/कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा और एसपी श्री धर्मवीर सिंह ने भीकनगांव एसडीएम कार्यालय में आगामी रामनवमी पर निकलने वाले श्रीराम जुलूस और गणगौर पर्व की व्यवस्थाआंे को लेकर आयोजन समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा बताया गया कि इस बार श्रीराम जुलूस आयोजन पर महांकाल और नागपुर से वाद्य यंत्र लाएंगे। एसपी श्री सिंह ने कहा कि पूरा आयोजन शांति पूर्ण और सद्भावना पूर्वक हो इसके लिए पुलिस और प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएगी। जुलूस मार्ग पर आवश्यकता अनुसार सीसीटीवी कैमरे लगाएं जाएंगे। साथ ही आयोजन समिति अपनी तरफ से वॉलेंटियर नियुक्त करें जो एक निश्चित टीशर्ट बेच और कैप के साथ व्यवस्थाएं सम्भाले। एसपी श्री सिंह ने कहा कि श्रीराम नवमी शुद्ध रूप से मनाई जाए इसके सभी पक्षधर है। किसी प्रकार की कोई आपत्तिजनक सूचना या जानकारी है तो वो पुलिस और प्रशासन के संज्ञान में लाएं। बैठक में एसडीएम श्री मिलिंद ढोके, एसडीओपी श्री संजू चौहान, तहसीलदार निधि वर्मा, टीआई श्री सौरभ बॉथम, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष श्री रवि पटेल, आयोजन समिति के सदस्य श्री आशीष अग्रवाल, श्री अमित जायसवाल और समिति के सदस्य व संचार प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
डीजे पर फूहड़ प्रदर्शित करने वाले गानों पर रहेगा प्रतिबंध
बैठक के दौरान एसपी श्री सिंह ने समिति के सदस्यों से कहा कि डीजे पर बजने वाले गानों पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। कोई भी अपने मोबाइल से गाने बजाने पर फोर्स नहीं करे। इसके लिए पृथक से बैठक टीआई द्वारा की जाएगी। साथ ही सोशल मीडिया पर आवश्यक रूप से समिति और व्यापारी संघ अपनी ओर से अपील करे किसी तरह की भी आपत्तिजनक सामग्री प्रसारित न करें। अपने शहर की शांति और सद्भावना भी सुनिश्चित करना हर नागरिक और युवाओं की जिम्मेदारी है।
नशे पर करना होगा नियंत्रण
कलेक्टर श्री वर्मा ने समिति के सदस्यों से कहा कि रामनवमी भगवान राम के लिए आयोजित एक पर्व है। भगवान राम के संस्कारों को अमल में लाने के लिए आगे आये। कोई भी नशा करके जुलूस में शामिल न हो इसके प्रयास समिति भी करें। जुलूस में माता बहने भी आनंदित और उल्लास के साथ जुलूस में शामिल होती है। इस बात का भी ध्यान रखें। नगर के पार्षद अपने अपने वार्ड की जिम्मेदारियां ले। साथ ही अच्छे कार्य करने वाले वोलेंटियर और अन्य नागरिको को सम्मानित करने की परंपरा प्रारम्भ करें।
बैठक से पूर्व दोनों अधिकारियों ने नगर का भ्रमण कर जुलूस मार्ग का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। साथ कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश भी दिए। साथ ही गणगौर पर्व पर होने वाले पूजन और भंडारे की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान दोनों ही अधिकारियों ने पुलिस और प्रशासन के अमले के साथ पैदल भी भ्रमण कर व्यवस्थाएं देखी। नगर की तंग गलियों से होकर जुलूस मार्ग और प्रमुख स्थलों की व्यवस्थाएं देखी।