श्वेतांबर जैन समाज,ने गौ सेवकों को बाटे कम्बल।

बड़वाह


क्रांतिकारी राष्ट्र संत परम पूज्य श्री कमल मुनि जी ‘कमलेश’ महाराज साहब ने गौशाला में जो भाई गौ सेवा करते हैं उन सेवक भाई को ठंड में कंबल की सेवा समाजजन करें ऐसी प्रेरणा पूर्व में प्रवचन के माध्यम से फरमाई एवं इस के लिए सभी से उदारमन से दान देने की प्रेरणा दी। महाराज साहब की प्रेरणा से लगभग 50 कंबल प्राप्त हुए जिस के लाभार्थी
सुनील कंकू चोपड़ा,अभय जी लुंकड,महेंद्र जी सुराणा,
पन्नालाल जी बोहरा,श्रीमती किरण जी बाफना,अशोक जी लोढा,राजेंद्र जी मुथा,सौभाग्यचंदजी शांतिलाल जी सुराणा,प्रकाश चंद जी भंडारी,निलेश कुमार जी रोकडिया,रमेश चंद जी जैन गुड वाले,प्रकाश चंद जी चोपड़ा,तरुण कुमार जी दस्साणी,श्रीमती मंजू जी बोहरा,विमल जी बरढ़िया,रीटा भाभी शाह,रिया जैन,

धरमचंद जी हुकुम चंदजी खींवसरा परिवार,
प्रेम प्रकाश परिवार बागोद
आदि परिवार द्वारा कंबल प्रदान किए गए। कंबल आज गो सेवा में सेवा दे रहे गौ सेवकों को श्वेतांबर जैन समाज,बड़वाह द्वारा वितरित आई श्री खोडियार आश्रम नाव घाट खेड़ी,हनुमान टेकरी गौशाला नावघाट खेड़ी, कल्याणी आश्रम गौशाला नावघाट खेड़ी, सुंदर दास आश्रम गौशाला नावघाट खेड़ी, चारुकेश्वर आश्रम श्री हरि गोपाल गौशाला नावघाट खेड़ी,श्री रामानंद धाम भक्तमाल आश्रम गौशाला डेहरिया नावघाट खेड़ी,मावली सरकार आश्रम गौशाला नावघाट खेड़ी आदि स्थान पर वितरण किया गया अभी शेष बचे कंबल का वितरण और भी जगह किया जाना है। इस अवसर पर विनोद बोहरा,सुनील कंकुचोपडा, शेखर भंडारी,संजय मुथा,अशोक लोढ़ा, विशोक छाजेड़,विनय लुणावत, अचल जैन,आदिश फाफरिया,मीत भंडारीआदि उपस्थित रहे।