मध्यप्रदेश के बड़वाह नगर में खुले में मांस बिक्री को लेकर शासन के निर्देश पर नगर पालिका परिषद द्वारा
प्रतिबंध लगाया गया है। जिसके बाद से ही शहर में खुले में मांस बिक्री बंद है।
जिसको लेकर नगर के वार्ड क्रमांक 18 में स्थित नव निर्मित दो मंजिला स्लाटर हाउस मे दुकानें संचालित करने को लेकर
16 दुकान संचालको ने नगर पालिका में निर्धारित शुल्क राशि जमा की है।
नगर पालिका सीएमओ कैलाशचंद्र कर्मा ने बताया कि नव निर्मित स्लाटर हाउस मे 30 दुकानें है। जिसमे 16 दुकानों का व्यापारियों ने शुल्क जमा किया है बाकी दुकानों का भी एक दो दिन में शुल्क राशि जमा होने के बाद दुकानों का आवंटन चिट्ठी डालकर किया जाएगा।