बडवाह—मध्य प्रदेश प.क्षेत्र वि.वि.बडवाह शहर वितरण केंद्र के अंतर्गत आने वाले उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि बडवाह शहर वितरण केंद्र के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में विधुत प्रदाय बन्द रहेगा।मप्रपक्षेविवि कम्पनी लिमिटेड बडवाह डीईई सौरभ साहू शहर यंत्री संदिप पाटिल ने बताया कि 33 केव्ही फीडर के मेंटेनेस एवं कार्य 15 फरवरी बुधवार को 33 केव्ही सनावद सेकंड का लोड अधिक बढ़ जाने के कारण सनावद सेकंड का लोड 33केव्ही बड़वाह ग्रामीण फीडर पर डालने के कार्य को करने मे कारण सुरक्षा की दृष्टि से बड़वाह शहर ,बड़वाह ग्रामीण, इंडस्ट्रियल,बेलसर, टोकसर, मोगावा,मर्दाना,जेठबाय,बागोद सब स्टेशन का सप्लाई सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक 220केव्ही सब स्टेशन से बंद रहेगा कार्य के अनुसार समय कम ज्यादा हो सकता है|कार्य के अनुसार समय में परिवर्तन सम्भव है|