सुंदरधाम आश्रम में हरमींदर सिंह रोमीं के भजनों पर झूमे श्रद्धालु।

बड़वाह से करीब 3 किलोमीटर दूर ग्राम नावघाट खेड़ी के डेहरिया स्थित सुंदर धाम आश्रम में सात दिवसीय 76 वां विष्णु महायज्ञ का वृहद एवं भव्य आयोजन सोमवार से प्रारंभ हो गया है। इस आयोजन के अंतर्गत प्रतिदिन अलग-अलग कलाकार भजनों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। आयोजन के प्रथम दिवस सोमवार रात में दिल्ली से आए हरमींदर सिंह रोमीं ने अपने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। अपने अंदाज में उन्होंने गाए भजनों पर पांडाल में उपस्थित महिला एवं पुरुष जमकर झूमे। रात करीब 8 बजे से शुरू हुआ भजनों का दौर देर रात 12 बजे तक चला। यहां राम जी, खाटू श्याम जी, श्रीकृष्ण जी और नर्मदा माता के भजनों की सुंदर प्रस्तुति भजन गायक ने दी। भजनों को सुनकर उपस्थितजनों ने भजन गायक को सम्मान स्वरूप पुष्पमाला एवं दुपट्टा भी भेंट किया। पांडाल में ठंडी ठंडी फुहारों के बीच मध्यरात्रि तक उपस्थितजनों ने भजन संध्या का लुत्फ उठाया।