बड़वाह
नावघाट खेड़ी स्थित सुंदर धाम आश्रम मे विश्व शांति के लिए 76 वे श्री विष्णु महायज्ञ का भव्य आयोजन 10 से 16 जून तक होने जा रहा।
ब्रह्मलीन संत श्री 1008 श्री सुंदरदास जी महाराज की सदप्रेरणा से होने वाले भव्य आयोजन का समापन कोट खप्पर धूनी के साथ गंगा दशहरा पर श्री विष्णु महायज्ञ की पूर्णाहुति के साथ होगा।
आश्रम के गादीपति महामंडलेश्वर महंत श्री बालकदास जी महाराज संत श्री नारायण दास जी महाराज ने बताया कि श्री विष्णु महायज्ञ के आयोजन को लेकर भव्य स्तर पर तैयारिया की जा रही है।आयोजन के तहत श्रीराम कथा,प्रतिदिन रात्रि में धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन होगे। प्रतिदिन हजारों भक्तो के लिए भंडारा प्रसादी का आयोजन होगा। जिसको लेकर अलग अलग पांडाल, सहित विधुत साज सज्जा व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर तैयारिया जोरों पर की जा रही है।
आयोजन मे भारी संख्या में संत महात्माओं का आगमन होगा।