सुने मकान में चोरों ने बोला धावा

बड़वाह इंदौर रोड संतोषी माता मंदिर के समीप सुने मकान में बीती रात चोरों ने मकान के मुख्य द्वार का नकुचा तोड़ कर धावा बोल दिया है। चोरों ने मकान के अंदर कमरों में रखी अलमारी सहित बिस्तर पेटी आदि का सामान अस्त व्यस्त कर चोरी को अंजाम दिया है।
मकान मालिक संजय महेंद्र पारख राजस्थान के जोधपुर सहित बड़वाह मे भी रहते है वह करीब 12 दिन से जोधपुर गए हुए थे।

रविवार सुबह गार्डन मे चौकीदारी करने वाले रमेश धारेकर ने मकान का ताला टूटा हुआ देखकर मकान मालिक को सूचना दी। पश्चात उन्होंने अपने छोटे भाई अजय पारख़ को खबर दी। जिस पर अजय पारख़ ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। पश्चात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया।अजय पारख़ ने बताया कि मकान से क्या क्या समान चोरी हुआ है इसकी जानकारी तो भैय्या के आने के बाद ही मिलेगी। फिलहाल चादी का सामान रखा हुआ था वह नही दिख रहा है, इसके साथ चोर मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का एनवीआर भी निकाल कर ले गए। जिससे उनकी कोई फुटेज नही मिल सकती।
चोर मकान के बाहर लगी तार फेंसिंग के समीप समान से भरा बैग फेक गए है।