बड़वाह
वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशानुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत आगामी त्यौहारो मे सुरक्षा व्यवस्था हेतु कस्बा बड़वाह मे ड्रोन कैमरे से जुलूस मार्ग की सींग कर बेरिकेटिंग का जायजा लेकर बेरिकेट्स रखवाए गए बड़वाह पुलिस, विशेष पुलिस अधिकारी (कोटवार), ग्राम रक्षा समीति सदस्य एवं सीआईएसएफ के फोर्स के साथ जुलूस मार्ग पर फ्लैग मार्च किया गया विशेष पुलिस अधिकारियों को ड्युटी के संबंध मे आवश्यक निर्देश दिए जाकर कानून व्यवस्था ड्युटी की बारिकियां समझाई वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन मे आगामी त्यौहार ढोल ग्यारस, मिलाद उन नबी एवं अनंत चतुरदर्शी अंतर्गत सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु
बड़वाह पुलिस द्वारा कस्बा बड़वाह के मुख्य मार्ग एवं जुलूस के मार्ग मे ड्रोन कैमरे से सींग कराई गई एवं बेरिकेटिंग के लिए स्थान चिन्हित कर जुलूस मार्ग मे बेरिकेटिंग कराई गई। साथ ही त्यौहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु एसडीओपी श्रीमति अर्चना रावत, तहसीलदार शिवराम कनासे, उ.नि. अजय कुमार झा एवं सीआईएसएफ निरीक्षक मय फोर्स व थाने के बल एवं कोटवारों एवं ग्राम रक्षा समीति सदस्यों के साथ कस्बा बड़वाह के मुख्य मार्ग व मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों मे संयुक्त रुप से फ्लैग मार्च किया गया एवं मोहल्ला मीटिंग ली गई जिसमे दोनो समुदाय के गणमान्य नागरिकों से त्यौहारों के संबंध मे चर्चा की गई। थाना क्षेत्र के कोटवारों को विशेष पुलिस अधिकारी के रुप में नियुक्त किए गए एवं थाने पर उपस्थित कर ड्युटी के संबंध मे आवश्यक निर्देश दिए और कानून व्यवस्था की बारिकियां समझाई गई है।